Box Office: 15 अगस्त को किस फ़िल्म पर हुई पैसों की बारिश, सभी फ़िल्मों का पूरा हिसाब किताब

<p style="text-align: justify;">सिनेमाघरों में इन दिनों दर्शकों के लिए कई फिल्मों के ऑप्शन मौजूद हैं. कुछ लेटेस्ट रिलीज हैं तो कई कुछ हफ्ते पुरानी हैं. इनमें बॉलीवुड से लेकर साउथ और हॉलीवुड की फिल्में शामि हैं. चलिए यहां जानते हैं 15 अगस्त के दिन &lsquo;कुली&rsquo;, &lsquo;वॉर 2&rsquo;, &lsquo;सैयारा&rsquo;, &lsquo;सन ऑफ सरदार 2&rsquo; से लेकर &lsquo;महावतार नरसिम्हा&rsquo; समेत तमाम फिल्मों ने कितना कलेक्शन किया है?</p> <p style="text-align: justify;"><strong>&lsquo;वॉर 2&rsquo; ने 15 अगस्त पर कितनी की कमाई<br /></strong>ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की &lsquo;वॉर 2&rsquo; को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. इसने पहले दिन 51.50&nbsp;करोड़ रुपयों से ओपनिंग की थी. वहीं दूसरे दिन इसकी कमाई में तेजी आई और इसने रिलीज के सेकेंड डे &nbsp;56.50 करोड़ का कारोबार किया. इसी के साथ 'वॉर 2' की दो दिनों का कुल कलेक्शन अब 108.00 करोड़ रुपये हो गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/9geiap2" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>&lsquo;कुली&rsquo; ने 15 अगस्त पर कितना किया कलेक्शन</strong><br />&lsquo;कुली&rsquo; भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. रजनीकांत स्टारर इस फिल्म ने 65 करोड़ से खाता खोला था और दूसरे दिन इसने&nbsp;53.50 करोड़ की कमाई की.&nbsp;इसी के साथ &lsquo;कुली&rsquo; का दो दिनों का कुल कलेक्शन अब 118.50 करोड़ रुपये हो गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/axYf3sH" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>सैयारा ने 15 अगस्त पर कितनी रही कमाई?&nbsp;</strong><br />मोहित सूरी निर्देशित और अयान पांडे और अनीत पड्डा स्टाटर सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका मचाया. हालांकि वॉर 2 और कुली के आने के बाद इसका बॉक्स ऑफिस पर कारोबार चौपट हो गया है. सैयारा ने 28वें दिन 20 लाख कमाए थे. इसके बाद इसके चार हफ्तों का एक्सटीमेटेड कुल कलेक्शन 322.8 करोड़ रुपये हुआ है. वहीं शुक्रवार यानी 15 अगस्त को इसने महज 15 लाख रुपये कमाए हैं.. इसका मतलब ये&nbsp; है कि ये अब जल्द ही पर्दे से हट सकती है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/MPBrvph" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>महावतार नरसिम्हा15 अगस्त पर कितना कमाया?&nbsp;<br /></strong>एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा का भी खूब जादू चला है. इस फिल्म का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है. यहां तक कि वॉ़र 2 और कुली की रिलीज से भी इसे कोई फर्क नहीं पड़ा है. बता दें कि इस फिल्म ने रिलीज के 22वें दिन 15 अगस्त के मौके पर एक बार फिर अपनी कमाई में उछाल दिखाते हुए 7.25 करोड़ की कमाई की है. इसके बाद फिल्म का 22 दिनों का कुल कलेक्शन 195.60 करोड़ रुपये हो गया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/4sNcYit" /></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-</strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/south-cinema/coolie-box-office-collection-day-2-rajinikanth-film-second-day-friday-collection-become-fastest-crosses-100-crore-2996298#google_vignette"><strong>'कुली' के कहर से कांपा बॉक्स ऑफिस, दूसरे दिन भी की बमफाड़ कमाई, बना डाला ये सॉलि़ड रिकॉर्ड</strong></a><br /><br /><br /></p>

from War 2 Vs Coolie: 'वॉर 2'-'कुली' के महायुद्ध में ऋतिक रोशन जीते, रजनीकांत को उनके ही इलाके में घुसकर पछाड़ा https://ift.tt/SV4cENO

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post