<p style="text-align: justify;">बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने अपनी एक्टिंग के साथ खूबसूरती से इंडस्ट्री में जगह बनाई है. बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की खासियत है कि ये सिर्फ हिंदी बेल्ट तक नहीं रुकी रहीं बल्कि इन्होंने साउथ और हॉलीवुड मं भी अपनी पहचान बनाई है जिसकी वजह से दुनियाभर में इनकी फैन फॉलोइंग है और फैंस इनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. नेटवर्थ के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस एक्टर्स को भी टक्कर देते हैं. आपको बॉलीवुड की टॉप 5 एक्ट्रेसेस के बारे में बताते हैं जो सबसे अमीर हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जूही चावला हैं टॉप पर</strong><br />जूही चावला बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उनकी नेटवर्थ सुनकर आपको झटका लगेगा. हुरुन की रिपोर्ट के मुताबिक जूही चावला की नेटवर्थ 4600 करोड़ है. जूही चावला ने एक्टिंग की दुनिया से तो दूरी बनाई हुई है लेकिन वो बिजनेस में पति का हाथ बटाती हैं. साथ ही उन्होंने <a title="शाहरुख खान" href="https://ift.tt/2gD9AVu" data-type="interlinkingkeywords">शाहरुख खान</a> के साथ मिलकर आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स खरीदी हुई है.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/WRDzipd" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऐश्वर्या राय हैं दूसरे नंबर पर</strong><br />ऐश्वर्या राय की खूबसूरती के लोग दीवाने हैं. उन्होंने कई सालों तक इंडस्ट्री पर राज किया है और आज भी लोग उनके दीवाने हैं. ऐश्वर्या बेटी के जन्म के बाद से कम फिल्में कर रही हैं. मगर वो ब्रांड एंडोर्स करके मोटी रकम कमाती हैं. साथ ही उन्होंने कई चीजों में इनवेस्ट किया हुआ है. फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक ऐश्वर्या की नेटवर्थ 900 करोड़ है.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/tdGcW37" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>देसी गर्ल ने तीसरे नंबर पर बनाई जगह</strong><br />प्रियंका चोपड़ा अब बॉलीवुड से ज्यादा हॉलीवुड फिल्मों में नजर आती हैं. उन्होंने हॉलीवुड में अपनी पकड़ बना ली है. प्रियंका फिल्मों में काम करने के साथ कई चीजों में इंवेस्ट करती हैं. उनका अपना प्रोडक्शन हाउस भी है. साथ ही रेस्टोरेंट भी खोला हुआ है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा की नेटवर्थ 650 करोड़ है.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/lm9rVEs" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>आलिया भट्ट हैं नंबर 4</strong><br />आलिया भट्ट इस समय बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं. हर मेकर्स की पहली पसंद आलिया भट्ट बनी हुई हैं. आलिया ने बहुत ही कम उम्र में अपनी नेटवर्थ बहुत ऊंचाई पर पहुंचा दी है. आलिया ने अपना प्रोडक्शन हाउस ओपन किया है साथ ही वो एक क्लोथिंग ब्रांड भी चलाती हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक आलिया की नेटवर्थ 550 करोड़ है.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/q0voBrx" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>आखिरी में हैं दीपिका पादुकोण</strong><br />दीपिका पादुकोण को इंडिया के साथ विदेशों में भी काफी पसंद किया जाता है. उनकी फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है. कई इंटरनेशनल इवेंट्स का दीपिका हिस्सा बनती हैं. दीपिका की एक्टिंग के लोग दीवाने हैं. दीपिका भी एक्टिंग के साथ अपना ब्यूटी ब्रांड चलाती हैं. टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका की नेटवर्थ 500 करोड़ है.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/9fwBzSo" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/entertainment/television/anupama-spoiler-maahi-pakhi-raahi-to-loose-dance-competition-in-rupali-ganguly-show-3007802">Anupama Spoiler: 'अनुपमा' में होगा अब तक का सबसे बड़ा धमाका, फूटेगा राही और ख्याति के पाप का घड़ा!</a></strong></p>
from मौनी रॉय ने मां के साथ सेलिब्रेट किया ओणम का त्योहार, व्हाइट साड़ी में लगीं अप्सरा सी खूबसूरत https://ift.tt/JqXv2if
from मौनी रॉय ने मां के साथ सेलिब्रेट किया ओणम का त्योहार, व्हाइट साड़ी में लगीं अप्सरा सी खूबसूरत https://ift.tt/JqXv2if
Tags
Bollywood gupsub






