नेपोटिज्म की डिबेट में कूदे सुनील शेट्टी के बेटे, प्रेशर को लेकर अहान ने कही ये बात

<p style="text-align: justify;">सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी ने बॉलीवुड में साल 2021 में आई फिल्म तड़प से कदम रखा था. अब अहान अपनी आने वाली फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. अहान का बॉर्डर 2 से लुक भी सामने आ चुका है. अहान वैसे तो शांत ही रहते हैं मगर इस बार उन्होंने नेपोटिज्म के मुद्दे पर रिएक्ट किया है. नेपोटिज्म को लेकर चल रही बहस पर अहान ने रिएक्ट किया है और कहा है कि सुनील शेट्टी का बेटा होने के नाते उन पर ज्यादा प्रेशर है.</p> <p style="text-align: justify;">अहान ने हाल ही में लाइफस्टाइल एशिया इंडिया को दिए इंटरव्यू में नेपोटिज्म को लेकर खुलकर बात की. अहान ने कहा- 'मैं अपनी जगह से कभी इनकार नहीं करूंगा, अपने पिता का बेटा होने के नाते मुझे पहुंच और अवसर मिलते हैं. लेकिन इसका मतलब यह भी है कि उम्मीदें ज़्यादा हैं और हर ठोकर बड़ी लगती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लास्ट नेम की वजह से नहीं हूं</strong><br />अहान ने आगे कहा- 'मैं दोनों को और अधिक मेहनत करने के लिए ईंधन के रूप में उपयोग करने की कोशिश करता हूं, ताकि यह साबित कर सकूं कि मैं यहां सिर्फ अपने लास्ट नाम के कारण नहीं हूं. कभी-कभी ये भारी लगता है क्योंकि उनके नाम का बहुत सम्मान है. लेकिन मैं इसे बोझ नहीं समझता. मैंने उस दबाव को छोड़ना और उसे गाइडेंस के रूप में देखना सीख लिया है. उनका अतीत कुछ ऐसा है जिससे मैं सीख सकता हूं, न कि ऐसा जो मुझे दबाता है.'</p> <p style="text-align: justify;">अहान की फिल्म बॉर्डर 2 की बात करें तो ये अगले साल 22 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. इसके अलावा वो एक हॉरर फिल्म में नजर आने वाले हैं. अहान के पास इस समय कई प्रोजेक्ट्स हैं जिन पर वो फिलहाल काम कर रहे हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/entertainment/regional-cinema/vash-level-2-box-office-collection-day-8-janki-bodiwala-film-eighth-day-second-wednesday-collection-net-in-gujarti-and-hindi-amid-war-2-coolie-3006626">Vash Level 2 BO Day 8: 'वॉर2'- 'कुली' के आगे इस फिल्म ने एक हफ्ते में वसूल लिया बजट, अब 8वें दिन कमा डाला इतना मुनाफा</a></strong></p>

from LVMH प्राइज 2025 की जूरी का हिस्सा बनीं दीपिका पादुकोण, ग्लैमरस लुक से किया इंप्रेस https://ift.tt/h9kLRIS

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post