अमिताभ बच्चन ने सचिन तेंदुलकर संग खेला 'फिंगर क्रिकेट', वीडियो पर फिदा हुए फैंस, जानें- किसे मिली जीत?

<p style="text-align: justify;">अमिताभ बच्चन सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेता ही नहीं हैं, बल्कि खेलों के भी बड़े शौकीन हैं. उन्हें अक्सर अलग-अलग खेलों, खासकर क्रिकेट के लिए एक्साइटमेंट जताते हुए देखा जा सकता है वे भारतीय टीम के बड़े सपोर्टर हैं और क्रिकेट के प्रति काफी अंधविश्वासी भी हैं. हाल ही में सचिन तेंदुलकर के साथ फिंगर क्रिकेट खेलते हुए उनके चेहरे की खुशी साफ झलक रही थी. आपको बता दें, यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बिग बी ने सचिन तेंदुलकर संग खेला &lsquo;फिंगर क्रिकेट&rsquo;</strong><br />बता दें कि बिग बी और सचिन तेंदुलकर को आईएसपीएल (इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग) के दौरान एक साथ देखा गया था. सचिन तेंदुलकर लीग की कोर कमेटी के सदस्य हैं, जबकि मांझी मुंबई अमिताभ बच्चन की टीम है. अपने ऑफिशियल अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा, &ldquo;टी 5623(i) - क्रिकेट के भगवान के साथ फिंगर क्रिकेट खेलते हुए.&rdquo; यह वीडियो इसलिए बेहद प्यारा है क्योंकि क्रिकेट खेलते हुए बच्चन के अंदर का बच्चा जाग उठा. इसका सबूत यह था कि आउट होने के बाद कुछ सेकंड के लिए वह थोड़ा उदास हुए, फिर तुरंत खेल में वापस आ गए. तेंदुलकर और बच्चन की केमिस्ट्री भी साफ नजर आ रही थी, लेकिन यह वीडियो तो वाकई नेटिज़न्स के लिए एक तोहफा है, जो इस सीन को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए हैं.</p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">T 5623(i) - playing finger cricket with the God of Cricket <a href="https://t.co/dmplM1RoQL">pic.twitter.com/dmplM1RoQL</a></p> &mdash; Amitabh Bachchan (@SrBachchan) <a href="https://twitter.com/SrBachchan/status/2010798055864651986?ref_src=twsrc%5Etfw">January 12, 2026</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>फैंस कर रहे मजेदार कमेंट्स</strong><br />वहीं बिग बी द्वारा सचिन तेंदुलकर संग फिंगर क्रिकेट खेलने की वीडियो वायरल होते ही फैंस ने भी कमेंट करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, "दो दिग्गज और एक सदाबहार खेल! क्रिकेट के भगवान के साथ आपको 'फिंगर क्रिकेट' खेलते देखना वाकई मजेदार है, सर."एक अन्य यूजर ने लिखा, "जब दो दिग्गज मिलते हैं और ग्रीट करते हैं. अमिताभ बच्चन वर्सेस सचिन तेंदुलकर." किसी ने लिखा, "एक ही फ्रेम में दो महान खिलाड़ी... "</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि ऋतिक रोशन, अक्षय कुमार, सैफ अली खान, सूर्या जैसे कई अन्य सेलेब्स भी आईएसपीएल में टीमों के मालिक हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>

from फिल्म इंडस्ट्री में पीआर गेम पर भड़कीं तापसी पन्नू, बोलीं- 'लोग किसी और को नीचे गिराने के लिए भी पैसे दे रहे हैं' https://ift.tt/nDY0mZd

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post