<p style="text-align: justify;">बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने शनिवार को एक थ्रोबैक पोस्ट को शेयर किया है, जिसमें वह लाइव परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं. इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस पोस्ट को अपलोड करते हुए अभिनेता ने एक भावुक कर देने वाला नोट भी लिखा है, जिसमें उन्होंने लाइव शोज की याद आने की बात कही है. आयुष्मान लिखते हैं, "क्या सुरंग के अंत में हम रोशनी दिखाई देती है? जब कभी मुझे यह दोबारा करने का मौका मिलेगा, मैं शायद रो दूंगा."</p> <p style="text-align: justify;">आयुष्मान के एक फैन ने उनका एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह गाते नजर आ रहे हैं. इसके कैप्शन में लिखा गया है, "सोच रहा हूं कि वहां खड़ा हूं, हाथ हिला रहा हूं और उनके साथ 'पानी दा रंग' गा रहा हूं." इस दौरान आयुष्मान अपनी फिल्म ‘विक्की डोनर’ का सॉन्ग ‘पानी दा रंग’ गाते नज़र आते हैं. इसी पुरानी मेमोरी को याद करते हुए आयुष्मान ने यह बात कही. आपको बता दें कि आयुष्मान खुराना ने अपने करियर की शुरुआत रियलिटी शो से की थी. आयुष्मान ने अपने करियर के दौरान कई गाने भी लिखे हैं और गाए भी हैं और आज उनकी गिनती देश के चुनिंदा स्टार्स में होती है.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/34snYeP" /></p> <p style="text-align: justify;">अभिनय की बात करें, तो आयुष्मान अपनी अगली फिल्म 'डॉक्टर जी' पर काम शुरू करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. अनुभूति कश्यप द्वारा निर्देशित इस कॉमेडी फिल्म में आयुष्मान अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह संग नजर आने वाले हैं. उन्होंने दो और फिल्मों 'चंडीगढ़ करे आशिकी' और 'अनेक' की शूटिंग पूरी कर ली हैं, जिन्हें क्रमश: अभिषेक कपूर और अनुभव सिन्हा ने निर्देशित किया है.</p> <p style="text-align: justify;">[insta]https://www.instagram.com/p/COKSaWhptV5/[/insta]</p> <p style="text-align: justify;">आयुष्मान और उनकी पत्नी व लेखक व फिल्म निर्माता ताहिरा कश्यप ने कोविड से प्रभावित लोगों की मदद के लिए महाराष्ट्र मुख्यमंत्री के राहत कोष में अपना योगदान दिया.</p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"> </p>
from bollywood https://ift.tt/2TsRM97
from bollywood https://ift.tt/2TsRM97
Tags
Bollywood gupsub