फिल्म‌ 'इंदु की जवानी' के निर्माता रायन स्टीफन की कोरोना से हुई मौत

<p style="text-align: justify;"><strong>मुम्बई:</strong> कोरोना ने बॉलीवुड &zwnj;की एक और हस्ती की जान ले ली है. &nbsp;पिछले साल सिनेमाघरों के खुलने&zwnj; पर थिएटर्स में रिलीज हुई फिल्म 'इंदु की जवानी' के कई निर्माताओं में से एक रायन स्टीफन भी कोरोना संक्रमण के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी है.</p> <p style="text-align: justify;">'इंदु की जवानी' के निर्देशक अबीर सेनगुप्ता ने एबीपी न्यूज़ से उनकी मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि रायन पिछले कई दिनों से गोवा में ही रहे रहे थे और कोरोना के संक्रमण के चलते उन्हें गोवा के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया था जहां आज सुबह उनकी मौत हो गई. अबीर सेनगुप्ता ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि उनकी उम्र तकरीबन 50 साल थी और वो&zwnj; एक बेहद हंसमुख किस्म के शख्स थे.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/3hY50ox" /></p> <p style="text-align: justify;">रायन स्टीफन करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के साथ भी काम कर चुके थे. उन्होंने कियारा आडवाणी और आदित्य सील स्टारर 'इंदु की जवानी' के अलावा शॉर्ट फिल्म 'देवी' भी प्रोड्यूस की थी जिसमें उन्होंने काजोल के साथ काम किया था.</p> <p style="text-align: justify;">कोरोना से हुई उनकी मौत के बाद बॉलीवुड की कई हस्तियां सोशल मीडिया पर उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है जिनमें मनोज बाजपेयी, वरुण धवन, दीया मिर्जा, कियारा आडवाणी आदि का शुमार है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">कियारा आडवाणी ने रेयान स्टीफन को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा - 'हमारे प्रिय रेयान बहुत जल्दी छोड़कर चले गये." मनोज बाजपेयी ने रेयान को याद करते हुए लिखा - हम सबके के&zwnj; लिए ये एक शॉकिंग खबर है. वे एक नेक शख्स थे. ये सच नहीं हो सकता!! मैं तुम्हें मिस करूंगा मेरे दोस्त."</p>

from bollywood https://ift.tt/3fx5Wyx

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post