<p>बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की अगली फिल्म 'राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई' का नया गाना 'दिल दे दिया' रिलीज हो गया है. इस गाने में सलमान का बिल्कुल नया अंदाज देखने को मिला है और उनके साथ गाने में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस नजर आ रही है. दोनों की केमिस्ट्री फैन्स को काफी पसंद आ रही है. रिलीज के कुछ ही मिनटों में गाना यूट्यूब ट्रेंडिग्स में शामिल हो गया है.</p> <p>गाने में जैकलीन का बोल्ड लुक भी देखने को मिला है. गाने में हिमेश रेशमिया ने जबरदस्त म्यूजिक दिया है और इसके लिरिक्स शब्बीर अहमद ने लिखे हैं जो अब लोगों की जुबान पर चढ़ गए हैं. सलमान खान का डांस पहली ही नजर में दर्शकों को पसंद आ गया है और लोगों ने सलमान के इस गाने की क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर करनी शुरू कर दी है.</p> <p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/e1Bj4tMGh64" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p>कुछ ही दिन पहले राधे का गाना सीटी मार भी रिलीज हुआ था. 'सीटी मार' की बात करें तो डांसिंग बीट्स, सलमान और दिशा की सेंसेशनल केमिस्ट्री और मस्ती भरे डांस मूव्स के साथ, सिटी मार ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. इस गाने को कुछ ही मिनटो में लाखों व्यूज मिल चुके थे क्योंकि इसमें सलमान खान के साथ दिशा पाटनी नजर आई थीं.</p> <p>बता दें, सलमान खान की फिल्म राधे का फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन पिछले साल कोरोना के चलते फिल्म की रिलीज रोक दी गई थी. इसके बाद से फिल्म की रिलीज को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. ट्रेलर रिलीज होने के साथ ये साफ हो गया था कि मेकर्स ने फिल्म को रिलीज करने का पूरा मन बना लिया है. ट्रेलर में सलमान खान और दिशा पाटनी की किस को लेकर भी काफी चर्चा हुई थीं.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p><strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/randhir-kapoor-tested-corona-positive-including-another-five-member-who-are-covid-19-postive-admitted-in-hospital-1907552">रणधीर कपूर के स्टाफ के 5 लोग भी हो चुके हैं कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में कराया भर्ती</a></strong></p> <p><strong><a href="https://ift.tt/3vyeiLE Zindagii Kay फेम एरिका फर्नांडिस और पार्थ समथान के बीच सबकुछ है ठीक? एक्टर बोले- ये सभी अफवाह</a></strong></p>
from bollywood https://ift.tt/339JsN6
from bollywood https://ift.tt/339JsN6
Tags
Bollywood gupsub