<p>देशभर में कोरोना तेजी से फैल रहा है. महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है तो राज्य सरकार ने सूबे में लॉकडाउन लागू कर दिया है. इसके चलते सभी सितारों ने खुद को घर में बंद कर लिया है. इस लिस्ट में धर्मेंद्र का नाम भी शामिल हैं, लेकिन वह मुंबई से बाहर अपने फार्म हाउस में हैं. करीब एक साल से हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की मुलाकात भी नहीं हुई है. </p> <p>बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए हेमा मालिनी ने बताया, 'ये उनकी सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है. अभी हमारे लिए उनका स्वास्थ्य ज्यादा मायने रखता है बजाय उनसे मिलने के. अभी हम मानव इतिहास की सबसे बड़ी महामारी का सामना कर रहे हैं वो भी 100 सालों में. अगर हमें समाज को बचाना होगा तो मजबूत, यहां तक कि बड़े से बड़ा त्याग भी देना होगा.'</p> <p><strong>महाराष्ट्र में 15 मई तक बढ़ा लॉकडाउन</strong></p> <p>महाराष्ट्र में कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. राज्य में कोरोना के 66 हजार 159 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा 771 लोगों की इससे मौत हो गई है. हालांकि सरकार ने इसे ध्यान में रखते हुए सख्त लॉकडाउन की अवधि 15 मई तक बढ़ा दी है. पहले मिनी लॉकडाउन एक मई तक के लिए लागू था. इससे मुंबई में शूटिंग पर भी ब्रेक लग गई है. कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग बाहर शिफ्ट हो गई है.</p> <p>वहीं, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी का ये फैसला फैन्स को काफी पसंद भी आ रहा है. क्योंकि मुंबई की स्थिति बेहद खराब भी है. हेमा कई टीवी शोज़ और इंटरव्यू में धर्मेंद्र को लेकर अपने प्यार का इजहार कर चुकी हैं. एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने बताया था कि उन्हें धर्मेंद्र को देखते ही प्यार हो गया था, लेकिन वह पहले से शादीशुदा थे तो उन्होंने भी अपने प्यार <br />का इजहार उनसे नहीं किया.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p><strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/randhir-kapoor-tested-corona-positive-including-another-five-member-who-are-covid-19-postive-admitted-in-hospital-1907552">रणधीर कपूर के स्टाफ के 5 लोग भी हो चुके हैं कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में कराया भर्ती</a></strong></p> <p><a href="https://ift.tt/2RdGft7 Zindagii Kay फेम एरिका फर्नांडिस और पार्थ समथान के बीच सबकुछ है ठीक? एक्टर बोले- ये सभी अफवाह</strong></a></p>
from bollywood https://ift.tt/3eaTdRf
from bollywood https://ift.tt/3eaTdRf
Tags
Bollywood gupsub