Shammi Kapoor से होते-होते रह गई थी Mumtaz की शादी, एक शर्त के कारण टूट गया था रिश्ता!

<p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;"><strong>Mumtaz Birthday:</strong> गुजरे ज़माने की एक्ट्रेस मुमताज़ (Mumtaz) का 31 जुलाई 1947 को जन्मदिन है. मुमताज़ (Mumtaz) ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया और अपने टैलेंट का लोहा मनवाया. मुमताज़ की लाइफ काफी उतार-चढ़ाव भरी रही. उनके पिता उनके पैदा होने के एक साल बाद ही उनकी मां से अलग हो गए थे. गरीबी में पली-बढ़ी मुमताज़ हमेशा से एक्ट्रेस बनना चाहती थीं. उन्होंने 11 साल की उम्र में ही चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर फिल्म सोने की चिड़िया से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी. </span></p> <p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;">इसके बाद कुछ फिल्मों में उन्हें साइड रोल ही मिले. मुमताज की किस्मत तब बदली जब पहली बार लीड एक्ट्रेस के तौर पर उन्हें दारा सिंह के साथ मिली फिल्म फौलाद. ये फिल्म मु्मताज़ को तब मिली जब लंबे-चौड़े रेसलर दारा सिंह (Dara Singh) के साथ कई बड़ी एक्ट्रेसेस ने काम करने से मना कर दिया था. इस फिल्म में मुमताज़ के रोल को खासा पसंद किया गया और इसके साथ ही मुमताज़ और दारा की जोड़ी ने 16 और फिल्में भी कीं.</span></p> <p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;"><br /><img src="https://ift.tt/HyGTPLc" width="730" height="540" /></span></p> <p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;"> अब मुमताज़ को इंडस्ट्री में लीड एक्ट्रेस के तौर पर जगह मिल चुकी थी. वो हर फिल्म के ढाई लाख रुपए चार्ज करती थीं पर वो फैम अबतक दूर था जिसकी उन्हें तलाश थी. एक दिन मुमताज़ को ऑफर हुई फिल्म दो रास्ते, ये फिल्म 1969 में रिलीज हुई और इतनी जबरदस्त हिट हुई कि मुमताज़ का नाम घर-घर में पहचाना जाने लगा. इस फिल्म के साथ ही मुमताज़ और राजेश खन्ना की जोड़ी भी जम गई. दोनों ने 10 सुपरहिट फिल्में साथ में कीं. फिल्म खिलौना के लिए मुमताज़ को बेस्ट एक्ट्रेस के फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया.</span></p> <p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;"><br /><img src="https://ift.tt/ACGVfaY" /></span></p> <p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;">ये वो फिल्म थी जिसे किसी भी एक्ट्रेस ने करने से इंकार कर दिया था जब मुमताज 18 साल की थीं तब शम्मी कपूर (Shammi Kapoor) ने उन्हें शादी करने के लिए ऑफर किया था. दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे पर शम्मी कपूर की शर्त ये थी कि मुमताज़ को शादी के बाद फिल्में करना छोड़ना होगा जो मुमताज़ को मंजूर नहीं था तो ये रिश्ता वहीं खत्म हो गया.</span></p> <p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;"><br /><img src="https://ift.tt/wPRcoub" /></span></p> <p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;">इसके बाद अपने सक्सेसफुल फिल्मी करियर को छोड़कर मुमताज़ ने 27 साल की उम्र में युगांडा के बिजनेसमैन मयूर माधवानी से शादी कर ली और लंदन शिफ्ट हो गईं. उनकी आखिरी फिल्म आइना थी हालांकि 13 साल बाद उन्होंने फिल्म आंधियां से वापसी तो की पर ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई इसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री से संन्यास ले लिया. मुमताज़ को ब्यूटी विथ गोल्डन हार्ट कहा जाता है. अब वो 75 साल की हो चुकी हैं और अपने पति और 2 बेटियों के साथ लाइफ इंजॉय कर रही हैं.</span></p>

from bollywood https://ift.tt/oUcDjEH

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post