Satyajit Ray Birthday Special: एक फिल्म ने बदल दी थी सत्यजीत रे की पूरी जिंदगी, पहली फिल्म का हुआ था काफी विरोध

<p>फिल्म इंडस्ट्री में कई दिग्गत कलाकार हुए हैं. कई लोगों ने अपने शानदारी काम से फिल्म इंडस्ट्री की सूरत और सीरत ही बदल कर रख दी है. एक ऐसे ही दिग्गज कलाकार का नाम है सत्यजीत रे. सत्यजीत रे एक ऐसा नाम है जिनका डंका देश ही नहीं विदेश में भी बजता था. उन्होंने एक बाद एक कई हिट फिल्में बनाईं और ये साबित कर दिया कि उनके पास सिनेमा के प्रति एक अलग नजर है जो उन्हें सबसे अलग बनाती है.</p> <p>आज सत्यजीत रे की 100वां जन्मदिवस है और उनके कामों को याद करना भी लाजिमी है. सत्यजीत ने अपने शानदार करियर में कई हिट अवॉर्ड्स जीते. यहां तक कि उन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट के लिए ऑस्कर से भी सम्मानित किया गया था. तबीयत ठीक न होने के चलते वह ऑस्कर लेने नहीं जा सके थे तो संबंधित अधिकारी खुद उन्हें ये सम्मान देने कोलकाता आए थे. खैर, इसके अलावा उनके द्वारा किया गया काम भी आज के फिल्म मेकर्स के लिए उदाहरण से कम &nbsp;नहीं है.</p> <p><strong>लंदन में फिल्म देखकर आया था आइडिया</strong></p> <p>सत्यजीत रे की पहली फिल्म 'पाथेर पंचोली' थी. उन्हें इस फिल्म का आइडिया भारत नहीं बल्कि लंदन से आया था. दरअसल 1950 में वह नौकरी के काम से लंदन गए थे. यहां उन्होंने सिनेमा के प्रति अपने लगाव को धार देने के लिए एक के बाद एक कई फिल्में देखीं, लेकिन एक फिल्म उनके दिमाग में ऐसे घर कर गई कि उन्होंने भी फिल्म बनाने का फैसला कर लिया. इस फिल्म का नाम था- बाइसिकल थीव्स. उन्होंने इस फिल्म को देखने के बाद आगे की रूपरेखआ अपने दिमाग में बना ली थी.&nbsp;</p> <p>पाथेर पंचोली में सत्यजीत रे ने भारत की एक ऐसी तस्वीर पेश की थी जिससे कई लोग बिल्कुल भी खुश नहीं थे. यही वजह थी कि फिल्म जब बन रही थी तो कोई भी इसमें पैसा लगाने को तैयार नहीं था और अगर कोई तैयार भी होता था तो अपने हिसाब से बदलाव भी चाहता था. ऐसे में सत्यजीत रे की मदद के लिए बंगाल सरकार आगे आई थी, जिसके बाद ये बनकर तैयार हुई थी. फिल्म में भारत की गरीबी पर खास ध्यान दिया गया था, जिसे विदेश में तो काफी पसंद भी किया गया, लेकिन देश में इसका विरोध भी खुलकर हुआ था.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p><strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/rajesh-khanna-bought-the-first-bungalow-on-carter-road-from-the-haathi-mere-saathi-film-fees-1908154">हाथी मेरे साथी: फिल्म की फीस से ही Rajesh Khanna ने खरीदा था कार्टर रोड पर पहला बंगला, इस वजह से साइन की थी फिल्म</a></strong></p> <p><a href="https://www.abplive.com/entertainment/if-you-do-good-acting-then-your-acting-shop-will-be-closed-people-used-to-say-this-to-the-late-actor-irrfan-khan-1908135"><strong>'अच्छी एक्टिंग करेगा तो दुकान बंद हो जाएगी' दिवंगत अभिनेता Irrfan Khan को कुछ ऐसा बोलते थे लोग</strong></a></p>

from bollywood https://ift.tt/3ebqb4k

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post