अमजद खान को कैसे मिला शोले में गब्बर सिंह का रोल? खुद डायरेक्टर ने किया था खुलासा, जानिए

<p style="text-align: justify;">बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म शोले को दर्शक आज भी देखना पसंद करते हैं. फिल्म के रिलीज होने 46 साल बाद भी इसे याद किया जाता है. आज भी फिल्म के किरदारों के नाम लोगों को याद हैं. इस फिल्म में अमजद खान ने गब्बर सिंह का रोल प्ले किया था. उन्हें हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे फेमस विलेन में से एक माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि असल में अजमद खान का सेलेक्शन कैसे हुआ? &nbsp;आइए, जानते हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, रमेश सिप्पी ने अमजद को स्टेज पर परफॉर्म करते देखा था. रमेश ने सोचा था कि उनका व्यक्तित्व और आवाज 'गब्बर सिंह' के रोल के लिए फिट बैठेगा. साल 2020 में एक इंटरव्यू के दौरान रमेश ने खुलासा किया था कि कैसे उन्होंने 'गब्बर सिंह' के रोल के लिए अमजद को चुना था.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, &ldquo;मुझे याद है कि मैंने उनका (खान) एक एक्ट देखा था. उनका चेहरा, व्यक्तित्व, आवाज सब कुछ सही लगा. हमने उन्हें दाढ़ी बढ़ाने के लिए कहा, उन्हें कपड़े पहनाए, तस्वीरें लीं. इसके बाद उनका लुक देखते ही बन रहा था."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पहले अभिनेता डैनी से किया गया था संपर्क</strong></p> <p style="text-align: justify;">पेशावर में 12 नवंबर, 1940 को जन्मे अमजद खान फिल्म 'शोले' में 'गब्बर सिंह' के किरदार के लिए पहली पसंद नहीं थे. अभिनेता डैनी को पहले गब्बर की भूमिका के लिए संपर्क किया गया था. मगर, अभिनेता डैनी उस समय फिरोज खान की फिल्म 'धर्मात्मा' की शूटिंग में व्यस्त थे और इस वजह से अभिनेता ने फिल्म 'शोले' छोड़ दी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>27 जुलाई, 1992 को हुई थी अमजद खान की मौत&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">इसके बाद, गब्बर का किरदार अभिनेता अमजद खान को मिला. हिंदी सिनेमा की सबसे प्रसिद्ध फिल्म 'शोले' में 'गब्बर सिंह' का यादगार किरदार निभाने वाले अभिनेता अमजद खान ने 27 जुलाई, 1992 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ेंः </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="मनीष मल्होत्रा की लंच पार्टी में बहनों के साथ पहुंचीं Kareena Kapoor और Malaika Arora, खूब सुर्खियां बटोर रहा है गर्ल गैंग का लुक" href="https://ift.tt/3hghbLh" target="">नीष मल्होत्रा की लंच पार्टी में बहनों के साथ पहुंचीं Kareena Kapoor और Malaika Arora, खूब सुर्खियां बटोर रहा है गर्ल गैंग का लुक</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="जब Malaika Arora के सामने Kirron Kher ने Kapil Sharma को कान खींच कर डांटा कि इतनी खूबसूरत बीवी मिली है और तुम.." href="https://ift.tt/36282kh" target="">जब Malaika Arora के सामने Kirron Kher ने Kapil Sharma को कान खींच कर डांटा कि इतनी खूबसूरत बीवी मिली है और तुम..</a></strong></p>

from bollywood https://ift.tt/3qCkXTF

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post