<p style="text-align: justify;">सिंगर नीति मोहन और उनके पति निहार पांड्या पैरेंट्स बने हैं. दोनों ने अपने पहले बच्चे बेबी बॉय का वेलकम किया है. निहार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटे के जन्म की जानकारी दी और बताया कि नीति और बच्चा दोनों सेफ और स्वस्थ हैं.</p> <p style="text-align: justify;">निहार ने नीति के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की और लिखा, "मेरी खूबसूरत पत्नी मुझे अपने छोटे लड़के को वह सब कुछ सिखाने का मौका देती है जो मेरे पिता ने मुझे सिखाया है. वह हर दिन मेरे जीवन में और अधिक प्यार फैलाती है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि नीति और हमारा बच्चा दोनों स्वस्थ और ठीक हैं. आज मुंबई में इस बादल और बरसात के दिन सूरज की रोशनी की तरह आया है." </p> <p style="text-align: justify;">[insta]https://www.instagram.com/p/CPpDQ5YBwkB/[/insta]</p> <p style="text-align: justify;">ब्लैक एंड व्हाइट उसी फोटो शेयर करते हुए नीति ने लिखा, “हमारा परिवार, निहार पांड्या और मैं कल हमारे बेबी बॉय का स्वागत करके खुश हैं. इस नन्हे-मुन्नों को अपनी बाहों में पकड़ना अब तक का सबसे असली एहसास है! हम बहुत खुश हैं और प्यार और शुभकामनाओं के लिए सभी को धन्यवाद देते हैं."<br /> <br /><strong> 2019 में हुई थी शादी</strong><br />आपको बता दें कि नीति मोहन और निहार पांड्या ने 15 फरवरी, 2019 को सात फेरे लिए थे. ये लव मैरिज थी. हैदराबाद में हुई इस शाही शादी के चर्चे खूब हुए थे. सोशल मीडिया इस शादी की तस्वीरों को लेकर क्रेज़ काफी समय तक रहा था. नीति जहां कमाल की गायिका हैं तो वहीं निहार बेहतरीन अभिनेता हैं जो मणिकर्णिका जैसी फिल्म का हिस्सा रह चुके हैं. वहीं नीति की बात करें तो स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं नीति ने कई बेहतरीन गाने बॉलीवुड को दिए हैं.<br /> <br /> <br /><strong>यह भी पढ़ें-</strong><br /><strong><a href="https://ift.tt/3fJeGS7 Dhawan ने घर पर सेलिब्रेट किया भतीजी नियारा का बर्थडे, फैमिली के साथ ये प्यारी तस्वीरें वायरल</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="%20https://ift.tt/3vNoq3y Vadhu के नए सीजन में अविका गौर की जगह हो सकती हैं इस एक्ट्रेस की एंट्री, जल्द होगा ऐलान</a></strong></p>
from bollywood https://ift.tt/3wU6R20
from bollywood https://ift.tt/3wU6R20
Tags
Bollywood gupsub