Manoj Muntashir ने अपनी वीडियो में मुगलों को बताया ‘डकैत’, एक्ट्रेस Richa Chadha और Neeraj Ghaywan ने की आलोचना

<p style="text-align: justify;">हिंदी फिल्मों के मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर हाल ही में अपने मुगलों को लेकर दिए गए बयान से ना सिर्फ विवादों में घिरे हैं बल्कि बहस का मुद्दा बन चुके हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर एक वर्ग मनोज के बयान का समर्थन भी कर रहा है. लेकिन इसी के दूसरी तरफ वो कई लोगों के निशाने पर भी आ चुके हैं. यही वजह है कि इतिहास से निकलकर मुगल अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मनोज ने शेयर किया वीडियो</strong></p> <p style="text-align: justify;">दरअसल हाल ही में मनोज मुंतशिर का एक वीडियो सामने आया था जिसमें उन्होंने मुगलों को डकैत कहा था. इस वीडियो के बाद से ही वो फिल्म इंडस्ट्री के अपने सहयोगियों के साथ ही कई लोगों के निशाने पर आ गए थे. मनोज मुंतशिर पर नफरत के बीज बोने के आरोप लगाए गए.</p> <p style="text-align: justify;">[tw]https://twitter.com/manojmuntashir/status/1430061294275629062[/tw]</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वीडियो में मुगलों को बताया </strong><strong>&lsquo;</strong><strong>डकैत</strong><strong>&rsquo;</strong></p> <p style="text-align: justify;">केसरी और भुज जैसी फिल्मों के गीत लिखने वाले मनोज मुंतशिर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड की थी जिसका टाइटल आपके पूर्वज कौन थे है. ये वीडियो 24 अगस्त को अपलोड की गई इस वीडियो में उन्होंने कई सवाल उठाए थे. हालांकि फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री समेत कई लोगों ने उन्हें अपना समर्थन भी दिया है.एक मिनट के इस वीडियो में उन्होंने कहा कि देश के लोगों का ब्रेन वॉश किया गया है और देश को लूटने वाले डकैतों के नाम पर सड़कों का नामकरण किया गया है. जैसे अकबर, हुमायूं और जहांगीर.</p> <p style="text-align: justify;">[tw]https://twitter.com/ghaywan/status/1430786819424100358[/tw]</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऋचा चड्ढा और नीरज घायवान ने की आलोचना</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं इस वीडियो को लेकर उनपर निशाना साधते हुए एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने ट्वीट किया कि बेहद खराब कविता और बिल्कुल भी देखने लायक नहीं है. उन्हें पेन नेम छोड़ देना चाहिए. क्यों ऐसे किसी नाम से फायदा कमाते हो जिससे आपको नफरत है. दरअसल वो उनके पेन नेम मुंतशिर का जिक्र कर रही थीं. इसके अलावा कई ट्विटर यूजर्स ने भी मनोज मुंतशिर पर निशाना साधते हुए उन्हें अपने नाम से मुंतशिर हटाने की नसीहत दे डाली. इस लिस्ट में फिल्म मसान के डायरेक्टर नीरज घायवान का भी नाम शामिल है.</p> <p style="text-align: justify;">[tw]https://twitter.com/RichaChadha/status/1430793234926620675[/tw]</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मुगलों ने किया घर्म के नाम पर कत्लेआम</strong></p> <p style="text-align: justify;">दरअसल मनोज ने अपने वीडियो में कहा था कि इतिहास की किताबों से भगवानों को हटा दिया गया और मुगल शासकों को शामिल किया गया. जबकि उन्होंने धर्म के नाम पर लोगों का कत्लेआम किया था. उन्होंने कहा कि लोगों को अपने हीरो और विलेन्स को बिना किसी जाति के भेदभाव के चुनना चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें-</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="The Empire Review: मुगलों के भारत आने कहानी में इतिहास कम और ड्रामा अधिक, पहले सीजन में है बाबर की जिंदगी" href="https://ift.tt/3mB2gj4" target="_blank" rel="noopener">The Empire Review: मुगलों के भारत आने कहानी में इतिहास कम और ड्रामा अधिक, पहले सीजन में है बाबर की जिंदगी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Raj Kundra केस के बीच Shilpa Shetty का छलका दर्द...पोस्ट शेयर कर कहा, 'गलतियां की है, लेकिन कोई बात नहीं'" href="https://ift.tt/3yh8HKl" target="_blank" rel="noopener">Raj Kundra केस के बीच Shilpa Shetty का छलका दर्द...पोस्ट शेयर कर कहा, 'गलतियां की है, लेकिन कोई बात नहीं'</a></strong></p>

from bollywood https://ift.tt/3zhIuNb

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post