<p style="text-align: justify;"><strong>67th National Film Awards Winners Full List:</strong> 67वें फिल्म पुरस्कार (67th National Film Awards) का शानदार आगाज दिल्ली के विज्ञान भवन में शुरू हो चुका है. इसकी घोषणा मार्च में ही कर दी गई थी. जिसके बाद आज विनर्स को नेशनल अवॉर्ड दिए जाएंगे. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के हाथों विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे. बता दें कि साल 2019 में बनी फिल्मों के लिए यह पुरस्कार दिए जा रहे हैं. दिग्गज कलाकार रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा जाएगा. इसके साथ ही यहां देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट: </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस</strong><br />दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'छिछोरे' को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है. <br />अभिनेता मनोज बाजपेयी और धनुष को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है.<br />अभिनेत्री कंगना रनौत को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. बता दें कि कंगना रनौत को चौथी बार नैशनल अवॉर्ड मिलेगा. </p> <p style="text-align: justify;">[tw]https://twitter.com/DDNational/status/1452510382581444615[/tw]</p> <p style="text-align: justify;">[tw]https://twitter.com/Anurag_Office/status/1452516852802879491[/tw]</p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"> </p>
from bollywood https://ift.tt/3CojdSQ
from bollywood https://ift.tt/3CojdSQ
Tags
Bollywood gupsub






