<p style="text-align: justify;"><strong>Aryan Khan Drugs Case</strong>: हाल ही में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुंबई में एक हाई प्रोफाइल रेव पार्टी (Rave Party) पर रेड की थी, जिसके बाद 8 लोगों को हिरासत में लिया गया था. इन 8 लोगों में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का बेटा आर्यन (Aryan Khan) भी शामिल था. इसके अलावा, आर्यन के दोस्त अरबाज मर्चेंट (Arbaaz Seth Merchantt) की भी गिरफ्तारी हुई थी. आर्यन और अरबाज को मुंबई के आर्थर रोड जेल में रखा गया है. इसी बीच अरबाज मर्चेंट के पापा और लॉयर असलम मर्चेंट ने दोनों दोस्तों को लेकर बड़ा बयान दिया है. अरबाज मर्चेंट के पिता असलम मर्चेंट अपने बेटे को लेकर चिंतित हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक इंटरव्यू में असलम ने बताया कि उनका बेटा अरबाज जेल में आर्यन से अलग हो गया है और सो नहीं पा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि दोनों दोस्त अब एक दूसरे से ज्यादा बात नहीं कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अरबाज मुझसे केस के अपडेट के बारे में भी पूछा करता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>असलम मर्चेंट ने कही ये बड़ी बात </strong></p> <p style="text-align: justify;">असलम मर्चेंट ने आगे कहा, "मैंने उससे (अरबाज) कहा है कि हमने जमानत के लिए आवेदन किया है और जल्द ही इस पर सुनवाई होगी. इसके बाद उसने मुझे कुछ ऐसा बताया, जिस पर यकीन करना मुश्किल था. जेल में रहते हुए दोनों अब एक दूसरे से ज्यादा बात नहीं करते." अरबाज के पापा ने बताया कि दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं और उन्हें उम्मीद है कि वे जल्द ही जेल से बाहर निकल आएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एक दूसरे से अलग रह रहे हैं सभी आरोपी </strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट सहित अन्य आरोपियों को मुंबई की ऑर्थर रोड जेल के बैरक नंबर एक में रखा गया था. बैरक नंबर 1 कोरोना काल में एक आइसोलेशन वार्ड के तौर पर तैयार किया गया है. जब भी कोई नया कैदी जेल में आता है तो उसे 1 हफ्ते तक आइसोलेशन वार्ड यानी बैरक नंबर एक में रखा जाता है. आर्यन खान सहित सभी आरोपियों को एक दूसरे से अलग कर अलग-अलग बैरक में रखा गया है.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p><strong><a title="Ananya Pandey Questions: ड्रग्स और चैट के बाद अब अनन्या पांडे से NCB इस मामले को लेकर करेगी पूछताछ, जानिए" href="https://ift.tt/3Ca9FuG" target="">Ananya Pandey Questions: ड्रग्स और चैट के बाद अब अनन्या पांडे से NCB इस मामले को लेकर करेगी पूछताछ, जानिए</a></strong></p> <p><strong><a title="Ananya Pandey Chats: कम नहीं हो रही हैं अनन्या पांडे की मुश्किलें, पुरानी चैट रिट्रीव करने के लिए NCB ने उठाया बड़ा कदम" href="https://ift.tt/3Ge9L77" target="">Ananya Pandey Chats: कम नहीं हो रही हैं अनन्या पांडे की मुश्किलें, पुरानी चैट रिट्रीव करने के लिए NCB ने उठाया बड़ा कदम</a></strong></p>
from bollywood https://ift.tt/3E9SVV2
from bollywood https://ift.tt/3E9SVV2
Tags
Bollywood gupsub






