<p style="text-align: justify;"><strong>Ananya Pandey: </strong> ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान की व्हाट्स एप चैट में नाम सामने आने के बाद अनन्या पांडे की मुसीबतें बढ़ गई हैं. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो उनसे दो बार पूछताछ कर चुकी है और अब उन्हें एक बार फिर सोमवार को बुलाया गया है. इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जब वो पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो पर पहुंची थीं. इस दौरान कपिल ने उन्हें कुछ सब्जियां पहचानने को कहा तो वो पालक और कड़ी पत्ते में अंतर तक नहीं कर पाईं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कड़ी पत्ता और पालक को पहचान नहीं पाईं अनन्या</strong></p> <p style="text-align: justify;">ये बात उस वक्त की है जो वो कपिल शर्मा के शो पर अपनी फिल्म <strong>पति पत्नी और वो</strong> के प्रमोशन के लिए पहुंची थी. उनके साथ उनके को एक्टर्स कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर भी पहुंचे थे. कपिल के शो पर तीनों काफी मस्ती करते नजर आए. इसी दौरान कपिल ने तीनों स्टार्स के सामने कुछ सब्जियां रखी और जानने की कोशिश की. ये सुनते ही अनन्या परेशान हो गईं. उन्होंने गवार की फली को चिली कहा, तो चुकंदर को छछुंदर कहने लगी. इसके बाद कपिल ने अपने हाथ में कड़ी पत्ता उठाया और इसका जवाब अनन्या से पूछा, इस पर अनन्या ने पहले तो इसे पुदीना कहा और फिर पालक कहने लगीं. इस पर वहां बैठे सभी लोग तालियां बजाकर हंसने लगे. </p> <p style="text-align: justify;">[yt]https://www.youtube.com/watch?v=kCoMHyKliLQ[/yt]</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अब अनन्या करेंगी एनसीबी का सामना</strong></p> <p style="text-align: justify;">अनन्या पांडे जो सब्जियों के नाम बताने में इतनी परेशान हो गईं थी, अब उन्हें एनसीबी के कड़े सवालों का सामना करना है. अनन्या का नाम आर्यन खान की व्हाट्स एप चैट में सामने आया है. अनन्या पर आरोप है कि उन्होंने गांजा मांगने की बात की. सूत्रों के मानें तो अनन्या ने कहा कि वो मजाक में ये चैट कर रही थीं. अब अनन्या को सोमवार को एनसीबी के सामने हाजिर होना है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Diljit Dosanjh ने खोला अपनी सेहत का राज, सोशल मीडिया पर शेयर की ये होममेड हेल्थ ड्रिंक्स" href="https://ift.tt/3b51V1o" target="">Diljit Dosanjh ने खोला अपनी सेहत का राज, सोशल मीडिया पर शेयर की ये होममेड हेल्थ ड्रिंक्स</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Hrithik Roshan ने अपनी मां के जन्मदिन पर लिखा इमोशनल पोस्ट, खुद को बताया भाग्यशाली" href="https://ift.tt/3m6Fmzr" target="">Hrithik Roshan ने अपनी मां के जन्मदिन पर लिखा इमोशनल पोस्ट, खुद को बताया भाग्यशाली</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p>
from bollywood https://ift.tt/3C9gpZY
from bollywood https://ift.tt/3C9gpZY
Tags
Bollywood gupsub






