Mumbai Drug Case: अनन्या पांडे की इस हरकत पर भड़के समीर वानखेड़े ने बुरी तरह लगा दी लताड़, बोले- तुम्हारा प्रडक्शन हाउस नहीं है ये

<p style="text-align: justify;"><strong>Mumbai Drug Case:</strong> बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya Pandey) से शुक्रवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने पूछताछ की. इस दौरान अनन्या पांडे एनसीबी के ऑफिस में तय समय से थोड़ा देर से पहुंची थीं जिसके कारण ऑफिसर समीर वानखेड़े ने उनकी क्लास लगा दी. &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">देर से पहुंचने के लिए NCB ऑफिसर समीर वानखेड़े ने एक्ट्रेस की बुरी तरह से फटकार लगा दी. कल यानी बीते शुक्रवार को एनसीबी ने लगातार दूसरे दिन अनन्या को पूछताछ के लिये बुलाया था. एनसीबी ने अनन्या को सुबह 11 बजे का समय दिया था पर अनन्या डोपहर 2 बजे पहुंची थीं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">एक दिन पहले भी अनन्या को एनसीबी ने 2 बजे का समय दिया था पर अनन्या 4 बजे पहुंची. इस कारण एनसीबी अपनी पूछताछ पूरी नही कर पाई थी. लगातार दूसरे दिन देर से आने के कारण एनसीबी के जोनल डायरेकटर समीर वानखेडे कल अनन्या पांडे पर भडके और कड़ी फटकार लगाई.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आपका प्रोडक्शन हाउस नही हैं</strong></p> <p style="text-align: justify;">समीर वानखेडे ने अनन्या को डांटा और और कहा, "आप को 11 बजे बुलाया था और आप अब आ रही हैं. अधिकारी आप के इंतजार में नही बैठे हैं. &nbsp;ये कोई आपका प्रोडक्शन हाउस नही है ये सेंट्रल एजेंसी का ऑफिस है, जितने बजे बुलाया जाए उस समय पर पहुंच जाया करो."</p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि ड्रग्स केस में अनन्या पांडे को आर्यन खान के साथ चैट के आधार पर समन किया गया है. एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक, इस चैट में यह आरोप लगाया जा रहा है कि अनन्या गांजे से जुड़ी बातें कर रही थीं. आरोप यह भी है कि आर्यन उस चैट में गांजा अरेंज करने की बात कर रहे थे. हालांकि पहले दिन पूछताछ के दौरान अनन्या ने आरोपों से इनकार कर दिया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़े:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Maliaka Turns 48: बिकिनी पहने पूल में अर्जुन कपूर के साथ इस अंदाज में नजर आई मलाइका अरोड़ा, देखिए अनसीन तस्वीरें" href="https://ift.tt/3vEE55L" target="">Maliaka Turns 48: बिकिनी पहने पूल में अर्जुन कपूर के साथ इस अंदाज में नजर आई मलाइका अरोड़ा, देखिए अनसीन तस्वीरें</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Urfi Javed Photos: 25 साल की हैं Urfi Javed, एक्साइटमेंट में ऐसी नाइटी ड्रेस पहनकर निकल गई घर से कि...&nbsp;" href="https://ift.tt/3B6RwwF" target="">Urfi Javed Photos: 25 साल की हैं Urfi Javed, एक्साइटमेंट में ऐसी नाइटी ड्रेस पहनकर निकल गई घर से कि...&nbsp;</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>[yt]https://www.youtube.com/watch?v=odmHZVWb7ws[/yt]</strong></p>

from bollywood https://ift.tt/3vDYRm9

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post