Ananya Pandey: आर्यन खान ड्रग्स केस में नाम आने के बाद अनन्या पांडे को लगा बड़ा झटका, इस बड़ी फिल्म से हुईं बाहर?

<p style="text-align: justify;"><strong>Ananya Pandey Removed from Thalapathy Vijay's film</strong>: मुंबई क्रूज ड्रग केस (Mumbai CruiseDrug Case ) में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) का नाम सामने आने के बाद उनकी मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) की टीम उनसे दो बार पूछताछ कर चुकी हैं और उन्हें एक बार फिर सोमवार को भी एनसीबी के सामने हाजिर होने का कहा गया है. इस केस का असर अब उनके करियर पर भी दिखाई देने लगा है, खबर है कि आर्यन खान (Aryan Khan) ड्रग्स केस में नाम आने के बाद उन्हे साउथ के सुपर स्टार थलपति विजय (Thalapathy Vijay) की फिल्म से बाहर कर दिया गया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">विजय थलपति साउथ फिल्मों के सुपरस्टार है. जल्द ही वो फिल्म थलपति 66 में दिखाई देंगे. इस फिल्म को वामशी पेडिपल्ली डायरेक्ट कर रहे हैं, इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरु होनी है. इस फिल्म में अहम रोल के लिए अनन्या पांडे को चुना गया था. जिसे बाद में हिन्दी में भी डब किया जाना था. लेकिन खबरों की माने तो अब उन्हें फिल्म थलपति 66 से हटा दिया गया है. अनन्या का नाम आर्यन खान की व्हाट्स एप चैट में सामने आया था, जिसके बाद गुरुवार को एनसीबी की टीम उनके घर पहुंची थी. एनसीबी अनन्या से बीते गुरुवार और शुक्रवार को पूछताछ कर चुकी हैं. अनन्या पर आरोप है कि उन्होंने चैट में गांजा मांगने की बात कही है.</p> <p style="text-align: justify;">अनन्या पांडे ने करण जौहर की फिल्म '<span class="Y2IQFc" lang="hi">स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वो कार्तिक आर्यन की फिल्म, 'पति पत्नी और वो' में दिखाई दीं. इसके अलावा वो ईशान खट्टर के साथ फिल्म 'खाली पीली' में भी नजर आ चुकी हैं ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी. हालांकि ये तीनों फिल्में खास कमाल नहीं दिखा सकीं. अनन्या विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म 'लिगर' में भी काम कर रही हैं.&nbsp;</span></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Maliaka Turns 48: बिकिनी पहने पूल में अर्जुन कपूर के साथ इस अंदाज में नजर आई मलाइका अरोड़ा, देखिए अनसीन तस्वीरें" href="https://ift.tt/3vEE55L" target="">Maliaka Turns 48: बिकिनी पहने पूल में अर्जुन कपूर के साथ इस अंदाज में नजर आई मलाइका अरोड़ा, देखिए अनसीन तस्वीरें</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Urfi Javed Photos: 25 साल की हैं Urfi Javed, एक्साइटमेंट में ऐसी नाइटी ड्रेस पहनकर निकल गई घर से कि...&nbsp;" href="https://ift.tt/3B6RwwF" target="">Urfi Javed Photos: 25 साल की हैं Urfi Javed, एक्साइटमेंट में ऐसी नाइटी ड्रेस पहनकर निकल गई घर से कि...&nbsp;</a></strong></p>

from bollywood https://ift.tt/3m23TWp

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post