Meenu Mumtaz Death: अभिनेत्री और कॉमेडियन मेहमूद की बहन मीनू मुमताज का कनाडा में निधन

<p style="text-align: justify;">Mehmood Sister Meenu Mumtaz Death: एक डांसर के तौर पर मशहूर और 50 व 60 के&zwnj; दशक की अभिनेत्री मीनू मुमताज का आज कनाडा के टोरंटो शहर में भारतीय समयानुसार रात 1.30 बजे हो गया. &nbsp;मीनू मुमताज के भाई अनवर अली ने आज मीडिया से 79 साल की अपनी बहन की मौत की जानकारी साझा की और इसी के साथ उनके चाहने वालों और शुभचिंतकों का शुक्रिया भी अदा किया.</p> <p style="text-align: justify;">मीनू मुमताज लम्बे समय से बीमार थीं और एक लम्बे वक्त से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहीं थीं. वे मशहूर व दिवगंत कॉमेडियन मेहमूद की बहन थीं.</p> <p style="text-align: justify;">मीनू&zwnj; मुमताज की भाभी मोना माथुर अली ने फोन पर बात करते हुए एबीपी न्यूज़ से अधिक जानकारी साझा करते हुए कहा कि मीनू मुमताज लगभग 20 सालों से भी अधिक समय से कनाडा के टोरंटो शहर में अपने पति और बच्चों के साथ रह रही थीं. मोना ने बताया कि उन्हें कई तरह की बीमारियां थीं जो बढ़ती चली गईं आखिरकार आज भारतीय समयानुसार 1.30 बजे उन्होंने आखिरी सांस लीं. उन्होंने बताया कि चंद घंटों बाद उन्हें टोरंटो के एक कब्रगाह में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;">मीनू मुमताज का असली नाम मल्लिकुनिस्सा अली था और मशहूर अभिनेत्री मीना कुमारी ने फिल्मों में कदम रखते वक्त उन्हें ये नाम दिया था. घर के खराब माली हालात के चलते मीनू मुमताब को स्टेज डांसर बनना पड़ा. 50 और 60 के दशक में वे फिल्मों में भी डांसर के तौर पर नजर आईं और कई फिल्मों में उन्होंने चरित्र भूमिकाएं भी निभाईं. फिल्म सीआईडी और हावरा ब्रिज के मशहूर गानों में वो बतौर डांसर भी नजर आईं थीं.</p> <p style="text-align: justify;">उल्&zwj;लेखनीय है कि मीनू मुमताज गुरू दत्त की कई फिल्मों में भी दिखीं, जिनमें कागज के फूल, चौदहवीं का चांद और साहिब बीवी और गुलाम जैसी फिल्मों का शुमार है. इसके अलावा, उन्होंने ताजमहल, जाग उठा इंसान, घूंघट, गजल, घर बसाके देखो, सिंदबाद, अलीबाबा, अली बाबा, धर्मपुत्र जैसी और भी कई फिल्मों में काम किया था.</p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि मीनू मुमताज ने 50 के दशक में सखी हातिम नामक फिल्म के जरिए हिंदी फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत की थी. बाद में उन्होंने ब्लैक कैट (1959) फिल्म&zwnj; में बतौर लीड एक्टर काम किया था, जिसमें दिग्गज अभिनेता बलराज साहनी उनके हीरो थे.</p> <p style="text-align: justify;">लम्बे समय से कनाडा के टोरंटो में रह रहीं मीनू मुमताज ने साल 1963 में सैय्यद अली अकबर नामक फिल्म निर्देशक से शादी कर घर बसा लिया था. वे अपने पीछे तीन बेटियां और एक बेटा छोड़ गई हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Maliaka Turns 48: बिकिनी पहने पूल में अर्जुन कपूर के साथ इस अंदाज में नजर आई मलाइका अरोड़ा, देखिए अनसीन तस्वीरें" href="https://ift.tt/3vEE55L" target="">Maliaka Turns 48: बिकिनी पहने पूल में अर्जुन कपूर के साथ इस अंदाज में नजर आई मलाइका अरोड़ा, देखिए अनसीन तस्वीरें</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Urfi Javed Photos: 25 साल की हैं Urfi Javed, एक्साइटमेंट में ऐसी नाइटी ड्रेस पहनकर निकल गई घर से कि...&nbsp;" href="https://ift.tt/3B6RwwF" target="">Urfi Javed Photos: 25 साल की हैं Urfi Javed, एक्साइटमेंट में ऐसी नाइटी ड्रेस पहनकर निकल गई घर से कि...&nbsp;</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>[yt]https://youtu.be/odmHZVWb7ws[/yt]</strong></p>

from bollywood https://ift.tt/3b6tRSt

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post