<p style="text-align: justify;">टीवी इंडस्ट्री के सबसे मशहूर शोज में शुमार कौन बनेगा करोड़पति का 13वां सीजन (Kaun Banega Crorepati 13) लगातार दिलचस्प होता जा रहा है. इस बार शानदार शुक्रवार के एपिसोड में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉट सीट पर दो खास हस्तियां बैठी दिखाई दीं. दरअसल एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) इस शो में हिस्सा लेने पहुंचे थे. दोनों ही एक्टर शो में चैरिटी के लिए जुटाई जाने वाली रकम के लिए खेल रहे थे. इस दौरान इन दोनों ने शो में सवालों के जवाब देकर साढ़े बारह लाख रुपये की राशि जुटाने में कामयाबी भी हासिल कर ली.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पंकज-प्रतीक ने 25 लाख के सवाल पर छोड़ा शो</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं इन दोनों के जीत के सफर पर रोक लगाई 25 लाख रुपये के लिए पूछे गए एक सवाल ने. इस सवाल के दौरान दोनों ने ही अपनी सभी लाइफलाइन खत्म कर दी थी. क्या था वो सवाल आपको भी बताते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">[insta]https://www.instagram.com/p/CUe3pdbrC50/[/insta]</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये था 25 लाख रुपए का सवाल</strong></p> <p style="text-align: justify;">अमिताभ बच्चन ने इन दोनों एक्टर्स के सामने 25 लाख रुपये की धनराशि के लिए ये सवाल पूछा था कि भारत सरकार देश के किस ऐतिहासिक स्थान पर नेशनल मैरीटाइम हेरीटेज कॉम्पलैक्स बनाने की तैयारी कर रही है. इस सवाल के लिए चार विकल्पों में हंपी, कोणार्क, लोथल, महाबलीपुरम शामिल थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये है सवाल का जवाब</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस सवाल के जवाब में अटके पंकज त्रिपाठी और प्रतीक गांधी ने आखिरकार तय किया कि वो 12.5 लाख रुपये की राशि के साथ शो को क्विट करेंगे. हालांकि हमेशा की तरह अमिताभ बच्चन ने दोनों से इस सवाल के जवाब का अनुमान लगाने को कहा. इसके जवाब में उन्होंने महाबलीपुरम को चुना. लेकिन सवाल का सही जवाब था लोथल.</p> <p style="text-align: justify;">[insta]https://www.instagram.com/p/CUfnjORqZpO/[/insta]</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शो में दोनों ने की खूब मस्ती</strong></p> <p style="text-align: justify;">शो के दौरान प्रतीक और पंकज काफी मस्तीभरे अंदाज में दिखाई दिए. साथ ही उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर अपनी कई पुरानी यादें भी शो के मंच पर दर्शकों से साझा की. पंकज त्रिपाठी ने बताया कि उनके बचपन के दिनों में उनके गांव में सभी घरों में माचिस नहीं होती थी. लकड़ियां जलाने के लिए माचिस भी उधार मांगकर लानी पड़ती थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढे़ं-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Malaika Arora ने Kapil Sharma से पूछा बच्चे पैदा करने से जुड़ा ऐसा सवाल, कॉमेडियन का जवाब सुनकर आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी" href="https://ift.tt/3Fc7WXJ" target="_blank" rel="noopener">Malaika Arora ने Kapil Sharma से पूछा बच्चे पैदा करने से जुड़ा ऐसा सवाल, कॉमेडियन का जवाब सुनकर आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Bigg Boss 15 में एंट्री लेने से पहले Shamita Shetty ने किया Raqesh Bapat और Neha Bhasin को वीडियो कॉल, फैन्स को दिखाई झलक" href="https://ift.tt/3a1VZFP" target="_blank" rel="noopener">Bigg Boss 15 में एंट्री लेने से पहले Shamita Shetty ने किया Raqesh Bapat और Neha Bhasin को वीडियो कॉल, फैन्स को दिखाई झलक</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p>
from bollywood https://ift.tt/2Y8l92W
from bollywood https://ift.tt/2Y8l92W
Tags
Bollywood gupsub