Neha Dhupia Freedom To Feed: नन्हे बेटे को टॉप के अंदर रखकर नेहा धूपिया ने कराई ब्रेस्ट फीडिंग, खूब वायरल हो रहा है ये डेयरिंग अंदाज

<p style="text-align: justify;">Neha Dhupia Breast Feeding: बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है जो कि इंस्टाग्राम पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. नेहा धूपिया ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वो अपने नन्हे बेटे को शर्ट में रखकर दूध पिलाती दिखाई दे रही हैं. इसके साथ ही नेहा धूपिया ने कैप्शन में फीडिंग की आजादी की बात की है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">पहले से ही एक बेटी के माता &nbsp;पिता बन चुके इन दोनों के घर एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी है. बेटी मेहर के बाद नेहा धूपिया ने बेटे को भी जन्म दे दिया है. नेहा धूपिया पिछले काफी दिनों से अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी और डिलिवरी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. नेहा की लेबर पेन और डिलिवरी के दौरान की काफी सारी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">[insta]https://www.instagram.com/p/CVhY5NUgTgN/[/insta]</p> <p style="text-align: justify;">बेटे के जन्म की अंगद बेदी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर फैंस के साथ शेयर की थी. उन्होंने लिखा, "सर्वशक्तिमान ने आज हमें एक बच्चे का आशीर्वाद दिया. नेहा और बेबी बॉय दोनों ठीक हैं. मेहर अपने बेबी का टाइटल अपने छोटे भाई को देने के लिए तैयार है. बेदी बॉय आ गया है. वाहेगुरु मेहर करे." इसके साथ ही अंगद ने नेहा के साथ प्यारी तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वह बेबी बंप दिखती नजर आ रही हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">[insta]https://www.instagram.com/p/CUrPHSYoGrt/[/insta]</p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें क नेहा धूपिया की पहली प्रेग्नेंसी काफी चर्चाओं में रही थी. दरअसल, नेहा और अंगद में खुद खुलासा किया था कि नेहा ने शादी से पहले ही बच्चे को कंसीव कर लिया था. नेहा और अंगद को इसके लिए ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ा था हालांकि दोनों ने इस मुद्दे पर अपनी बेबाक राय पेश की थी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">[insta]https://www.instagram.com/p/CUjwsuCISIq/[/insta]</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि हाल ही में नेहा अपनी अपकमिंग फिल्म 'सनक' (Sanak) के लिए डबिंग करती नजर आई थीं. जानकारी के मुताबिक, फिल्म को बेहजाद खंबाटा ने लिखा है. साथ ही साथ वह फिल्म का निर्देशन भी कर रहे हैं. फिल्म कुछ अकल्पनीय घटनाओं पर आधारित होगी. इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में नेहा धूपिया के साथ विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) भी लीड रोल में होंगे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/3Ek5RI5 भारत-पाकिस्तान मैच में हिंदुस्तानी ऑडियंस ने शोएब मलिक के साथ की ऐसी हरकत, पत्नी सानिया मिर्जा ने वीडियो शेयर कर दिया रिएक्शन</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/photo-gallery/entertainment/hrithik-roshan-wife-sussanne-khan-spotted-in-mumbai-star-wife-unrecognible-at-43-demands-400-crores-as-alimony-post-divorcing-hrithik-roshan-1987583">फिल्म इंडस्ट्री के बड़े खानदान की बहू बनी इस हसीना ने तलाक के लिए मांगे थे पति के 400 करोड़, सुपरस्टार को Divorce देने के बाद 43 की उम्र में दिखने लगी ऐसी कि कोई पहचान भी नहीं पाया</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>

from bollywood https://ift.tt/3vP8OgK

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post