Sussanne Khan को बर्थडे विश करते हुए खास दोस्त Arslan Goni ने कहा 'डार्लिंग', फैंस बोले क्या चल रहा है?

<p style="text-align: justify;"><strong>Is Arslan Goni Dating Sussanne Khan:</strong> बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की एक्स वाइफ सुजैन खान (Sussanne Khan) और अर्सलन गोनी (Arslan Goni) के रिलेशनशिप की खबरें इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. सुजैन ने 26 अक्टूबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया, इस खास मौके पर उनके करीबी दोस्त अर्सलन गोनी ने उनके साथ फोटो शेयर किया और जन्मदिन की बधाई दी. सुजैन ने भी इस फोटो पर कमेंट किया है जिसके बाद फैंस भी पूछने लगे कि आखिर चल क्या रहा है?</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अर्सलन ने शेयर की सुजैन के साथ फोटो</strong></p> <p style="text-align: justify;">अर्सलन ने जो फोटो शेयर की हैं, उसमें वो सुजैन के करीब खड़े नजर आ रहे हैं. उन्होंने व्हाइट कलर की टी-शर्ट पहनी हुई हैं. वहीं सुजैन ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं. इस फोटो में सुजैन काफी खुश दिखाई दे रही हैं. अर्सलन ने इसके साथ कैप्शन में लिखा, "<span class="Y2IQFc" lang="hi">हैप्पी बर्थडे डार्लिंग&hellip;मैं प्रार्थना करता हूं कि आपके पास एक अच्छा साल और एक अमेजिंग जिंदगी हो, मेरे जीवन में सबसे अच्छा दिल आया है. ये एक बेहतरीन फोटो हैं. ईश्वर आपको वो सब दे जो आप चाहते हैं, बहुत सारा प्यार.."</span></p> <p style="text-align: justify;">[insta]https://www.instagram.com/p/CVeulqLIe0F/[/insta]</p> <p style="text-align: justify;"><span class="Y2IQFc" lang="hi">सुजैन खान ने भी अर्सलन की इस पोस्ट पर अपना कमेंट लिखा है उन्होंने लिखा "थैंक्स...थैंक्स...थैंक्स...मेरे सबकुछ." इस पोस्ट के बाद दोनों के रिलेशन को लेकर एक बार फिर से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. फैंस सवाल कर रहे हैं कि क्या आप एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. तो वहीं सुजैन ने अब तक इस मामले पर चुप्पी साधी हुई हैं. ऋतिक और सुजैन ने दिसंबर 2000 में शादी की थी. दोनों के दो बेटे हैं. शादी के 13 साल बाद दोनों ने एक दूसरे से अपनी राहें अलग कर ली हैं. अलग होने के बावजूद ऋतिक और सुजैन बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताते भी देखे जाते है.</span></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/3Em0kR8 Kaushal Katrina Kaif: शादी की खबरों के बीच कुछ इस अंदाज में स्पॉट हुए विक्की कैटरीना, कैमरों को देख की एक जैसी ये हरकत</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/photo-gallery/entertainment/sangeeta-bijlani-goes-hopless-in-front-of-salman-khan-see-late-night-photos-sangeeta-bijlani-and-salman-khan-affair-1987638"><strong>सलमान खान को महफिल में देखते ही ऐसी हो गई 6 साल बड़ी एक्स गर्लफ्रेंड की हालत, यहां देखिए कल रात की तस्वीरें</strong></a></p>

from bollywood https://ift.tt/3nuOrlj

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post