Wedding Bells: क्या Ranbir Kapoor और Alia Bhatt भी करने जा रहे हैं इस साल दिसंबर में शादी?

<p style="text-align: justify;"><strong>Ranbir Kapoor and Alia Bhatt Wedding:</strong> बॉलीवुड में एक बार फिर से शादी की सुगबुगाहट शुरू हो गई हैं, एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी की खबरों के बीच अब रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को लेकर पर चर्चा शुरू हो गई हैं. माना जा रहा है बॉलीवुड का ये मोस्ट अडोरेबल कपल इस साल दिसंबर में शादी के बंधन में बंध सकता है. रणबीर और आलिया एक दूसरे को पिछले काफी समय से डेट कर रहे हैं. फैंस उनकी शादी की खबर का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दिसंबर में हो सकती हैं रणबीर-आलिया की शादी?&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">डेक्कन क्रॉनिकल की खबर के मुताबिक रणबीर और आलिया इस साल दिसंबर में शादी कर सकते हैं. जिसके लिए दोनों ने अपने कई प्रोजेक्ट के काम को आगे बढा दिया है. अखबार ने एक सूत्र के हवाले से लिखा है कि रणबीर, दिसंबर में <span class="Y2IQFc" lang="hi">संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल में काम करने को तैयार थे. लेकिन अब उन्होंने इसकी तारीखों को आगे बढ़ा दिया है. इस फिल्म की शूटिंग वो अगले साल से शुरू करेगें. वहीं आलिया ने भी शाहरुख खान की होम प्रोडक्शन फिल्म 'डार्लिंग्स' का असाइनमेंट पूरा कर लिया है. साल के अंत में&nbsp; वो सिर्फ गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म का प्रमोशन ही करेंगी और जहां तक फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा की बात है तो उसकी शूटिंग भी तब शुरू करेंगी जब वो 'पुकार' फिल्म का अपना असाइमेंट पूरा कर लेंगे.&nbsp;</span></p> <p style="text-align: justify;"><span class="Y2IQFc" lang="hi">वहीं दूसरी तरफ </span><span class="Y2IQFc" lang="hi">आलिया की मां सोनी राजदान ने भी इन खबरों पर प्रतिक्रिया दी हैं. "कॉल माई एजेंट" वेब सीरीज के प्रमोशन के दौरान बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में सोनी राजदान से जब आलिया की शादी पर सवाल किया गया तो उन्हों</span><span class="Y2IQFc" lang="hi">ने कहा, &ldquo;मुझे भी नहीं पता ये कब होगी? मैं भी कुछ इन्फॉर्मेशन मिलने का इंतजार कर रही हूं."</span></p> <p style="text-align: justify;"><span class="Y2IQFc" lang="hi">रणबीर और आलिया भट्ट जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएगे. इसके अलावा आलिया रणवीर सिंह के साथ फिल्म रॉकी और रानी की लव स्टोरी में काम कर रही हैं तो वहीं रणबीर कपूर, वाणी कपूर के साथ फिल्म शमशेरा में दिखाई देंगे. </span></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Bigg Boss 15: बिग बॉस के घर से बेघर होते ही Donal Bist ने टॉप 3 कंटेस्टेंट को लेकर तोड़ी चुप्पी, बताए ये तीन नाम" href="https://ift.tt/3b9dmFh" target="">Bigg Boss 15: बिग बॉस के घर से बेघर होते ही Donal Bist ने टॉप 3 कंटेस्टेंट को लेकर तोड़ी चुप्पी, बताए ये तीन नाम</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Aryan Khan Drugs Case: अनन्या ने आर्यन को अरेंज करवाया गांजा, दोस्तों को दिखाया NCB का डर, यहां पढ़िए पूरी Chat" href="https://ift.tt/3pF2PtQ" target="">Aryan Khan Drugs Case: अनन्या ने आर्यन को अरेंज करवाया गांजा, दोस्तों को दिखाया NCB का डर, यहां पढ़िए पूरी Chat</a></p>

from bollywood https://ift.tt/3mhN4XF

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post