<p style="text-align: justify;"><strong>Ranveer Singh Writes Deepika's Name On His Palm:</strong> एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इंडस्ट्री के मेड फॉर इच अदर कपल हैं. दीपिका के लिए रणवीर का प्यार तो किसी से छुपा नहीं हैं, वो खुलकर इसका इजहार करते हैं. रणवीर सिंह इन दिनों कलर्स टीवी का शो द बिग पिक्चर (The Big Picture) को होस्ट कर रहे हैं. जिसमें इस हफ्ते छोटी सरदारनी फेम एक्ट्रेस निमृत कौर (Nimrit Kaur) और उड़ारियां सीरियल से प्रियंका चौधरी (Priyanka Choudhary) बतौर गेस्ट पहुंची. इस मौके पर रणवीर ने माना कि वो दीपिका के लिए करवा चौथ का व्रत करते हैं. यही नहीं उन्होंने अपने हाथ पर उनके नाम की मेहंदी भी रचवाई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रणवीर ने लगाई दीपिका के नाम की मेहंदी</strong></p> <p style="text-align: justify;">द बिग पिक्चर शो के दौरान रणवीर सिंह शो पर आए कंटेस्टेंट के साथ खूब मस्ती करते हैं. इस शो का प्रोमो कलर्स टीवी के इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसमें प्रियंका और निमृत, रणवीर सिंह से कहती हैं कि वो हमेशा दीपिका पादुकोण के लिए करवा चौथ का व्रत रखते हैं. इस पर रणवीर हां कहते हैं और वो दोनों उनके हाथों मे मेहंदी रचाती हैं. निमृत उनके हाथ में दीपिका के नाम का पहला अक्षर D लिखती हैं और उसके आसपास दिल बना देती हैं. रणवीर भी शो पर छलनी से चांद देखते भी नजर आते हैं और उनके नाम को किस करते हैं. </p> <p style="text-align: justify;">[insta]https://www.instagram.com/p/CVZy4sIqwrZ/[/insta]</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फिल्म '83' में नजर आएंगे रणवीर-दीपिका</strong></p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले भी रणवीर एक एपिसोड में ये कहते नजर आए थे कि वो दो-तीन सालों में फैमिली प्लानिंग सोच रहे हैं. यहीं नही वो कहते हैं कि उन्हें दीपिका की तरह प्यारा बच्चा चाहिए. रणवीर और दीपिका की शादी 2018 में हुई थी. दोनों ने 6 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद इटली में शादी रचाई थी. इस शादी के बाद उन्होने इंडिया में रिसेप्शन दिया था. रणवीर सिंह जल्द फिल्म '83' में नजर आएंगे. ये फिल्म 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कैप्टन रहे क्रिकेटर कपिल देव की बायोग्राफी पर बनी हैं. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका भी दिखाई देंगे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ेंः </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="The Kapil Sharma Show: Kapil Sharma ने अनूप जलोटा और उनकी गर्लफ्रेंड का नाम लेकर Talat Aziz का उड़ाया मजाक, देखें The Kapil Sharma शो का नया Promo" href="https://ift.tt/3aUeBbg" target="">The Kapil Sharma Show: Kapil Sharma ने अनूप जलोटा और उनकी गर्लफ्रेंड का नाम लेकर Talat Aziz का उड़ाया मजाक, देखें The Kapil Sharma शो का नया Promo</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Kareena Kapoor के बेटे Jeh का पीछा करते पैपराजी पर भड़की Saba Ali Khan, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास" href="https://ift.tt/3ppJvRc" target="">Kareena Kapoor के बेटे Jeh का पीछा करते पैपराजी पर भड़की Saba Ali Khan, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास</a></strong></p>
from bollywood https://ift.tt/3Eh2rG5
from bollywood https://ift.tt/3Eh2rG5
Tags
Bollywood gupsub






