<p style="text-align: justify;"><strong>Hema Malini-Dharmendra Love Story:</strong> एक तरफ बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र (Dharmendra) और दूसरी तरफ ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini), इस जोड़ी को फैंस ने हमेशा ही सिर आंखों पर बिठाया है. रियल लाइफ में भी धर्मेंद्र और हेमा एक दूसरे पर जान छिड़कते थे. धर्मेंद्र, उन्हें इतना प्यार करते थे कि हेमा से शादी के लिए उन्होंने अपना धर्म तक बदल दिया था. दोनों की लवस्टोरी काफी दिलचस्प रही है. शादी से पहले दोनों के रिश्ते में एक वक्त ऐसा आ गया था जब हेमा ने उन्हें आखिरी अल्टीमेटम तक दे दिया था. क्या है ये कहानी... आइए आपको बताते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जब हेमा ने धर्मेंद्र को दिया अल्टिमेटम</strong> </p> <p style="text-align: justify;">हेमा और धर्मेंद्र एक दूसरे को बहुत प्यार करते थे, लेकिन उनके प्यार में सबसे बड़ी अड़चन ये थी कि धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे थे. हेमा के परिवार को धर्मेंद्र के साथ उनका रिश्ता कतई पसंद नहीं था. एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने कहा था, 'मेरे घरवाले धर्मेंद्र से शादी के खिलाफ थे, इसकी वजह ये थी कि वो पहले से शादीशुदा था. लेकिन मैं भी उनके अलावा किसी और से शादी नहीं करना चाहती थी. क्योंकि मैं सिर्फ धर्मेंद्र से ही प्यार करती थी. ऐसे में एक दिन मैंने उन्हें फोन किया और कहा कि, 'तुम्हें मुझसे अभी शादी करनी होगी" हेमा मालिनी के इस अल्टीमेटम को धर्मेंद्र भी ना नहीं कर सके क्योंकि वो भी उन्हें खोना नहीं चाहते थे. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/3bp357L" /></p> <p style="text-align: justify;">हेमा ने जब धर्मेंद्र को इस तरह से अल्टीमेटम दिया तो धर्मेंद्र उन्हें टाल नहीं सके क्योंकि वो खुद भी उन्हें बहुत प्यार करते थे. धर्मेंद्र ने हेमा को हां में जवाब दिया और फिर बाद में उन्होंने अपना वादा निभाया. एक पुराने इंटरव्यू में हेमा ने कहा था कि धर्मेंद्र ने मेरी भावनाओं को समझा और उसे निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. हेमा और धर्मेंद्र की शादी 2 मई 1980 को हुई. दोनों की दो बेटियां है ईशा देओल और आहना देओल.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Shahid Kapoor की डेब्यू मूवी Ishq Vishq का बनेगा सीक्वल, स्क्रिप्ट और स्टार कास्ट को लेकर सामने आई ये जानकारी" href="https://ift.tt/3pEo8f8" target=""><strong>Shahid Kapoor की डेब्यू मूवी Ishq Vishq का बनेगा सीक्वल, स्क्रिप्ट और स्टार कास्ट को लेकर सामने आई ये जानकारी</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Vicky Kaushal Katrina Kaif Marriage: राजस्थान में सवाई माधोपुर के इस शाही रिजॉर्ट में होगी शादी! वेन्यू, डेट, आउटफिट सब हुए फाइनल" href="https://ift.tt/3mmuldw" target="">Vicky Kaushal Katrina Kaif Marriage: राजस्थान में सवाई माधोपुर के इस शाही रिजॉर्ट में होगी शादी! वेन्यू, डेट, आउटफिट सब हुए फाइनल</a></strong></p>
from bollywood https://ift.tt/3BqTzf4
from bollywood https://ift.tt/3BqTzf4
Tags
Bollywood gupsub