Throwback Story: अपने बॉस की बेटी से ही दिल लगा बैठे थे Paresh Rawal, पत्नी Swaroop Sampat को पटाने के लिए बेलने पड़े पापड़!

<p><strong>Paresh Rawal Love Story:</strong> कॉमेडी हो या खलनायक का किरदार, परेश रावल (Paresh Rawal) अपने दमदार अभिनय से पॉपुलर हैं. उनका हर स्टाइल दर्शकों को बहुत पसंद आता है, फिल्मों ने उन्होंने जितने अलग-अलग किरदार निभाएं है उनकी पर्सनल लाइफ भी उतने ही रंगों से भरी हैं. परेश रावल की पत्नी का नाम स्वरूप संपत (Swaroop Sampat) हैं. दोनों के लव स्टोरी भी बेहद दिलचस्प हैं. परेश रावल अपने ही बॉस की बेटी स्वरूप संपत से प्यार कर बैठे थे और उन्होंने ठान लिया था कि वो शादी करेंगे तो इसी लड़की से चाहे वो बॉस की बेटी हो या बहन.&nbsp;</p> <p><strong>पहली नजर में दे बैठे थे दिल</strong></p> <p>परेश रावल ने हाल ही में बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में अपनी लव स्टोरी को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि उन्होंने जब स्वरूप संपत को देखा तभी उन्होंने अपने दोस्त को कह दिया था कि वो इसी से शादी करेगें और इसके ठीक 12 साल बाद उन्होंने अपनी बात को सच कर दिया. परेश और स्वरूप की शादी साल 1987 में हुई थी. दोनों के दो बेटे हैं जिनका नाम आदित्य और अनिरुद्ध हैं. स्वरूप 1979 में मिस इंडिया का खिताब भी जीत चुकी हैं.&nbsp;</p> <p><strong>बॉस की बेटी थीं स्वरूप संपत</strong></p> <p><span class="Y2IQFc" lang="hi">परेश रावल ने कहा कि जब उन्होंने स्वरूप को देखा तो उनके दोस्त महेंद्र जोशी भी उनके साथ थे. स्वरूप को देखते ही मैंने कहा, ये लड़की एक दिन मेरी पत्नी बनेगी. इस पर महेंद्र ने कहा तुझे पता है तू जिस कंपनी में काम कर रहा है ये आपके बॉस की बेटी हैं. </span><span class="Y2IQFc" lang="hi">तो मैंने बोला, 'किसी की भी बेटी हो, बहन हो, मां हो, मैं इसके साथ ही शादी करूंगा.' इस घटना के दो-तीन महीनों के बाद परेश रावल ने उन्हें प्रपोज भी कर दिया. उन्होंने कहा, "मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं. लेकिन ये मत कहना कि चलो पहले एक दूसरे को जानने की कोशिश करते हैं क्योंकि मैं मानता हूं आखिरी दम तक कोई किसी को समझ नहीं सकता. इसलिए टाइम खराब करने की जरूरत नहीं.</span><span class="Y2IQFc" lang="hi">"&nbsp;</span></p> <p><span class="Y2IQFc" lang="hi"><br /><img src="https://ift.tt/3pCTFhz" /></span></p> <p><strong><span class="Y2IQFc" lang="hi">हम दो हमारे दो में आएंगे नजर</span></strong></p> <p><span class="Y2IQFc" lang="hi">इस घटना के 12 साल बाद परेश रावल और स्वरूप संपत ने शादी कर ली. दोनों आज बेहद खुशहाल शादीशुदा जिंदगी गुजार रहे हैं. स्वरूप भी कई फिल्म और टीवी सीरियल में दिखाई दे चुकी हैं. उन्होंने मशहूर कॉमेडी शो ये जो जिंदगी में काम किया है. इसके अलावा वो हिम्मतवाला, साथिया जैसी फिल्मों में भी दिख चुकी हैं. वहीं परेश रावल की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म हम दो हमारे दो में नजर आएंगे. इस फिल्म में एक्ट्रेस कृति सेनन और राजकुमार राव नजर आएंगे, ये फिल्म 29 अक्टूबर को रिलीज हो रही हैं.&nbsp;</span></p> <p><strong>इसे भी पढ़ेंः</strong><br /><a href="https://ift.tt/3El5qNK Abhishek की पत्नी Kashmera Shah ने Govinda की पत्नी पर साधा निशाना, एक्टर के लिए बोलीं, वो टैलेंटेड एक्टर लेकिन...</strong></a></p> <p><a href="https://ift.tt/3vLcakV of The Year 2 के लिए Ananya Pandey नहीं थी पहली पसंद, इन दो एक्ट्रेस का नाम हुआ था फाइनल!</strong></a></p>

from bollywood https://ift.tt/3GmMGzj

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post