Ayushmann Tahira Breast Milk: पत्नी ताहिरा के ब्रेस्ट मिल्क में प्रोटीन शेक मिलाकर पी गए थे आयुष्मान खुराना, हनीमून पर ब्रेस्ट मिल्क डिस्कार्ड करना भूल गईं थी ताहिरा

<p style="text-align: justify;"><strong>Ayushmann Khurrana Tahira Kashyap Breast Milk:</strong> बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) अपने खूबसूरत रिश्ते के कारण काफी पसंद किए जाते हैं. जहां आयुष्मान खुराना एक मंजे हुए अभिनेता हैं तो वहीं ताहिर कश्यप एक बेहतरीन लेखिका हैं. ताहिरा ने हाल ही में अपनी किताब 'द 7 सिन्स ऑफ बींग ए मदर' रिलीज की है. इस किताब में उन्होंने अपने पर्सनल लाइफ के कई दिलचस्प पहलुओं को अपने फैंस के साथ शेयर किया है. इसमें एक शानदार किस्सा ताहिरा कश्यप के ब्रेस्ट मिल्क से जुड़ा हुआ है. ताहिरा ने बताया कि कैसे आयुष्मान खुराना उनका ब्रेस्ट मिल्क पी गए थे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">ताहिरा ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपनी किताब में बयां किए गए किस्से के बारे में बताया कि वो अपने सात महीने के बेटे को माता-पिता के साथ छोड़कर पति संग हनीमून पर बैंकॉक गई थीं. ताहिरा ने बताया कि इस ट्रिप पर वो ब्रेस्ट मिल्ड डिस्कार्ड करना भूल गईं और उन्हें पता चला कि आयुष्मान ने उसे प्रोटीक शेक में मिलाकर पी लिया. पूछने पर आयुष्मान का जवाब था- 'ये परफेक्ट तापमान पर था, बहुत ज्यादा पौष्टिक और प्रोटीक शेक के साथ अच्छे से मिस्क हो जाने वाला था'.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">[insta]https://www.instagram.com/p/CVPQaZ1oRSP/[/insta]</p> <p style="text-align: justify;">आयुष्मान इन दिनों अपने परिवार के साथ मालदीव वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर ताहिरा कश्यप के मर्लिन मुनरो पोज की तस्वीर शेयर की है.इस तस्वीर में आयुष्मान खुराना और ताहिरा साथ ही खड़े दिख रहे हैं. फोटो में अभिनेता अपने ऑल ब्लैक लुक में दिखा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">[insta]https://www.instagram.com/p/CVZrhC0I11G/[/insta]</p> <p style="text-align: justify;">वहीं ताहिरा प्रिंटेड मिनी स्कर्ट में पोज देती नजर आईं. इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा, मर्लिन और मैं. ताहिरा और आयुष्मान की इस तस्वीरों को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. फोटो को अब तक साढ़े 5 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/3GqiNhf Divorce: पति के 200 करोड़ ठुकराने वाली सामंथा का दर्द- 'वे कहते हैं मेरे कई अफेयर हैं, मेरा अबॉर्शन हुआ है', बदनाम करने वालो पर लिया बड़ा एक्शन</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/3jIoxt0 Khalifa Networth: हिजाब वाले वीडियो से मशहूर हुई मिया खलीफा की कमाई जानकर हो जाएंगे हैरान, एडल्ट फिल्मों के साथ-साथ ये काम करके कमाती हैं लाखों डॉलर</a></strong></p>

from bollywood https://ift.tt/2ZBOVxT

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post