भाई Vicky Kaushal से तुलना पर बोले Sunny Kaushal, ' हमारी जर्नी अलग-अलग है'

<p style="text-align: justify;">एक्टर सनी कौशल (Sunny Kaushal) और राधिका मदान (Radhika Madan) की फिल्म शिद्दत (Shiddat) 1 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है. इस मौके पर सनी कौशल ने फिल्म इंडस्ट्री में अब तक के सफर और निजी जिंदगी से जुड़ी कई बातों पर खुलकर बात की है. इस दौरान उन्होंने अपने भाई विक्की कौशल (Vicky Kaushal) से तुलना को लेकर भी अपने विचार शेयर किए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सनी-विक्की ने साथ शुरू किया था करियर</strong></p> <p style="text-align: justify;">दरअसल दोनों भाइयों ने लगभग एक वक्त पर ही अपने फिल्म करियर की शुरुआत की थी और दोनों ही इसे मजबूती के साथ आगे बढ़ा रहे हैं. एक तरफ विक्की कौशल उरी, राजी जैसी फिल्मों से स्टारडम पर पहुंच चुके हैं वहीं दूसरी तरफ सन्नी की बात करें तो उनकी अगली फिल्म शिद्दत रिलीज होने जा रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दो साल बाद पर्दे पर वापसी करेंगे सन्नी</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि सनी करीब दो साल बाद सुनहरे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. उनकी पिछली फिल्म भंगड़ा पा ले साल 2019 में रिलीज हुई थी. फिल्म शिद्दत के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने फिल्म के लिए कई बार ऑडिशन दिया था. मैंने जब इस फिल्म की कहानी सुनी थी तबसे ही मुझे ये साफ था कि ये फिल्म करनी है. प्यार को लेकर फिल्म का नजरिया कुछ अलग है. हालांकि कुणाल ने इसे बेहद ही साधारण तरीके से दिखाने में कामयाबी हासिल की है. मैं, राधिका और मोहित रैना रीडिंग्स के लिए एक दो बार मिले और 2019 में हमने शूटिंग शुरू कर दी थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस फिल्म ने प्यार का अलग नजरिया दिखाया</strong></p> <p style="text-align: justify;">सनी कहते हैं कि इस फिल्म के बाद वो प्यार को नए नजरिए से देखने लगे हैं. उन्होंने कहा कि, &lsquo; मुझे शिद्दत के लिए वैसी तैयारी करनी पड़ी जैसी मैंने पहले कभी नहीं की थी. फिल्म में मेरा किरदार स्ट्रीट स्मार्ट है, कूल है लेकिन उतना ही दिल का साफ भी है.&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हम दोनों की यात्रा काफी अलग रही है</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं विक्की कौशल से तुलना के बारे में सवाल पूछे जाने पर वो कहते हैं कि &lsquo;हां मैंने कई बार इसका सामना किया है. विक्की की फिल्म मसान साल 2015 में रिलीज हुई थी और मेरी पहली फिल्म 2016 में आई थी. वो भी शुरुआत के वक्त काफी नया था. मेरा मानना है कि हम सभी को मेहनत और संघर्ष करना ही होता है. हम दोनों की यात्राएं काफी अलग हैं. हर किसी की मेहनत उनके लिए अलग नतीजे लेकर आ सकती है. ये किसी के लिए भी आसान नहीं है. हम एक ऐसी इंडस्ट्री में काम करते हैं जहां चीजें बहुत पारदर्शी हैं, और हर कोई रडार पर रहता है.&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>विक्की से मुझे प्रेरणा मिलती है </strong></p> <p style="text-align: justify;">अपने भाई विक्की कौशल को लेकर उन्होंने कहा कि, &lsquo;मेरा भाई इस वक्त उस मुकाम पर पहुंच चुका है जहां वो मेरे लिए एक प्रेरणा है. हम दोनों की तुलना मुझे कभी परेशान नहीं करती. विक्की ने कई बड़ी कामयाबी हासिल की है. ये मुझे उत्साह देता है कि लोग मुझसे भी वैसी ही उम्मीदें रखते हैं.&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें-</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Kirti Sanon को करियर की शुरूआत में सताता था इस बात का डर, एक्ट्रेस ने पहले ऑडिशन में ही टू-पीस पहनने से कर दिया था मना" href="https://ift.tt/3B2cQnS" target="_blank" rel="noopener">Kirti Sanon को करियर की शुरूआत में सताता था इस बात का डर, एक्ट्रेस ने पहले ऑडिशन में ही टू-पीस पहनने से कर दिया था मना</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Urmila Matondkar ने Rangeela के इस गाने में ने पहनी थी Jackie Shroff की गंजी, एक्ट्रेस ने कॉमेडी शो में किया खुलासा" href="https://ift.tt/3FbzQ63" target="_blank" rel="noopener">Urmila Matondkar ने Rangeela के इस गाने में ने पहनी थी Jackie Shroff की गंजी, एक्ट्रेस ने कॉमेडी शो में किया खुलासा</a></strong></p>

from bollywood https://ift.tt/3B3KjOG

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post