<p style="text-align: justify;"><strong>Ranbir Kapoor Protect Alia Bhatt:</strong> रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बॉलीवुड के मोस्ट अडोरेबल कपल्स में आते हैं. दोनों के बीच बेहद प्यारी सी कैमिस्ट्री देखने को मिलती हैं. आलिया की नजरों में जहां रणबीर के लिए बेइंतहा प्यार नजर आता है वहीं रणबीर भी अपने लेडी लव पर जान लुटाते दिखते हैं. हाल ही में ये क्यूट जोड़ा जुहू में एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुआ, जहां आलिया (Alia Bhatt Photos) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor Wedding) डिनर के लिए पहुंचे थे. आलिया रणबीर को देखते ही वहां भीड़ उमड़ पड़ी, जिसके बाद एक्टर आलिया को बचाते हुए भी दिखाई दिए.</p> <p style="text-align: justify;">आलिया भट्ट (Alia Bhatt Film) के साथ इस डिनर में उनकी बहन शाहीन (Shaheen) और दोस्त अनुष्का रंजन (Anushka Ranjan) भी पहुंची हुई थी. खाना खाने के बाद जब ये सभी लोग रेस्टोरेंट से बाहर निकले तो भीड़ ने उन्हें घेर लिया. उनके साथ पैपराजी भी वहां इकट्ठा हो गए. वन साइड ऑफ शोल्डर ड्रेस में आलिया बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने पहले अपनी बहन शाहीन को कार में बैठाया और इसके बाद जब वो अपनी कार की ओर बढ़ने लगीं तो और भी लोग वहां आ गए. आलिया (Alia Bhatt Age) को भीड़ से घिरा देख रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor Film) फौरन उनके पास पहुंचे और उन्हें सबसे बचाते हुए कार में बैठा दिया. आलिया रणबीर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>[insta]https://www.instagram.com/p/CX2l9SvpJfj/[/insta]</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor Net Worth) की शादी काफी समय से मीडिया कि सुर्खियों में हैं. पिछले दिनों खबर आई थी कि ये जोड़ा दिसंबर के महीने में शादी कर सकता है लेकिन वर्क कमिटमेंट के चलते दोनों ने शादी टाल दी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये दोनों अगले साल अप्रैल में शादी कर सकते हैं. वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया की 'आरआरआर' (Alia Bhatt Film RRR) जल्द ही रिलीज होने वाली हैं. इसके अलावा आलिया और रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) में दिखाई देंगे. </p> <p style="text-align: justify;"><iframe class="abpembed" src="https://ift.tt/3IVPp3O" width="100%" height="721px" frameborder="0" scrolling="no"></iframe> <iframe class="abpembed" src="https://ift.tt/3F59anp" width="100%" height="721px" frameborder="0" scrolling="no"></iframe></p>
from bollywood https://ift.tt/3mqcQsv
from bollywood https://ift.tt/3mqcQsv
Tags
Bollywood gupsub