<p style="text-align: justify;">तनुश्री दत्ता एक बार फिर सुर्खियों का हिस्सा बन गई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक रोते हुए वीडियो शेयर किया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्हें घर में बहुत परेशान किया जा रहा है. उन्होंने हाल ही में एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा था कि वो पुलिस स्टेशन जाकर इस बारे में बात करेंगी. अब तनुश्री का कहना है कि वो सोमवार को अपने अपने एडवोकेटर अपने कुछ दोस्तों के साथ पुलिस स्टेशन जाएंगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सब लिखकर लेकर जाएंगी</strong></p> <p style="text-align: justify;">तनुश्री ने कहा- 'मैं लिख के लेकर जाऊंगी बहुत सारी चीज हैं मैं कुछ भूलना नहीं चाहती. 5 साल में जो कुछ हुआ वह सब लिखूंगी और लेकर जाऊंगी.' बता दें तनुश्री पहले शुक्रवार को पुलिस स्टेशन जाने वाली थीं लेकिन अब उन्होंने सोमवार को जाने का फैसला लिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मेरे साथ भी सुशांत जैसा हो रहा है</strong></p> <p style="text-align: justify;">तनुश्री ने आगे कहा- 'सुशांत सिंह राजपूत के साथ जो हुआ मेरे साथ भी वैसा ही हो रहा है एक लॉबी है तो मुझे साबोटाच करने की कोशिश कर रही है. मेरे घर पर जो मेड काम करती थी अचानक से आना बंद हो गई एक दिन. आकर कहती कि वॉचमैन कहता है सीढ़ियों से जाओ इसलिए मैं नहीं आ रही थी. बाद में पता चला कोई नहीं सिक्योरिटी कंपनी आई थी अचानक से जो पुरानी वाली थी उसे चेंज कर दिया गया था.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong> नाना पाटेकर पर लगाए आरोप</strong></p> <p style="text-align: justify;">तनुश्री दत्ता ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए परेशान करने का आरोप नाना पाटेकर पर लगाया था. उन्होंने कहा था- 'नाना पाटेकर की इन्वॉलमेंट है. इसमें वो अकेला नहीं है. बॉलीवुड माफिया, गिरोह भी इसमें शामिल है. हम सबको पता है कि सुशांत सिंह के साथ क्या हुआ था. उनके करीबी लोगों को हटाया गया था. ऐसा ही मेरे साथ भी हो रहा है. वो अकेला ऑपरेट नहीं कर रहा है.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/how-babita-broke-the-rules-of-the-kapoor-family-manage-career-of-her-daughters-karisma-and-kareena-kapoor-2985089">कैसे बबीता ने तोड़ा था कपूर खानदान का ये नियम, खुद बेटियों का करियर किया था मैनेज</a></strong></p>
from सौतेले बेटे सिकंदर संग कैसा है अनुपम खेर का रिश्ता, खुद किया था खुलासा, बोले - ‘मैं पिता का रोल नहीं निभाता’ https://ift.tt/3xdD1sN
from सौतेले बेटे सिकंदर संग कैसा है अनुपम खेर का रिश्ता, खुद किया था खुलासा, बोले - ‘मैं पिता का रोल नहीं निभाता’ https://ift.tt/3xdD1sN
Tags
Bollywood gupsub






