<p style="text-align: justify;"><strong>Rakhi Gulzar Facts:</strong> बॉलीवुड में 70-80 के दशक में कई अभिनेत्रियों ने अपनी एक्टिंग से सिल्वर स्क्रीन पर चमक बिखेरी लेकिन इनमें राखी गुलजार (Rakhi Gulzar) की बात ही कुछ और थी. कभी कभी (Kabhie Kabhie), शर्मीली (Shamilee), लाल पत्थर (Lal Patthar), हीरा पन्ना (Heera Panna), दूसरा आदमी (Doosra Aadmi) जैसी फिल्मों में नजर आईं राखी की ज़िंदगी कैसी रही और अब वह कहां हैं और क्या कर रही हैं? चलिए जानते हैं...</p> <p style="text-align: justify;">राखी का जन्म 15 अगस्त 1947 को बंगाल की नाडिया जिले के रानाघाट में हुआ था. वह एक बंगाली परिवार से ताल्लुक रखती हैं. राखी की कम उम्र में ही बंगाली डायरेक्टर/जर्नलिस्ट अजय बिस्वास से अरेंज मैरिज कर दी गई थी लेकिन ये शादी दो साल में ही टूट गई. शादी टूटने के बाद राखी ने अपने फ़िल्मी करियर पर फोकस करना शुरू किया. उनकी पहली फिल्म का नाम बधु बारण था जो कि एक बंगाली फिल्म थी. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://bit.ly/3u8Cnel" /></p> <p style="text-align: justify;"><br />इसके बाद राखी ने बॉलीवुड में कदम रखा और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से लेकर शशि कपूर (Shashi Kapoor) जैसे बड़े सितारों के साथ कई हिट फिल्मों में काम किया. इसी दौरान उनकी मुलाकात मशहूर गीतकार गुलजार (Gulzar) से हुई. 1973 में दोनों ने शादी करके अपना घर बसा लिया. राखी ने अपने सरनेम में गुलजार का नाम जोड़ लिया और वह राखी गुलजार के नाम से जानी जाने लगीं. शादी के एक साल बाद दोनों बेटी के पेरेंट्स बने जिसका नाम मेघना रखा गया.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://bit.ly/3G9dykH" width="720" height="540" /></p> <p style="text-align: justify;">मेघना के जन्म के बाद ही दोनों के रिश्ते में दरार आ गई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राखी फिल्मों में काम करना चाहती थीं लेकिन गुलजार ऐसा नहीं चाहते थे. दोनों के इस बात पर मतभेद इस कदर बढ़े कि दोनों अलग हो गए लेकिन इन्होंने कभी तलाक नहीं लिया. राखी मुंबई के पास पनवेल में अकेले अपने फार्महाउस में रहती हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Rajesh Khanna, Sanjeev Kumar के साथ हिट फिल्में दे चुकी है Moushumi Chatterjee, दर्दनाक घटना ने दिया था सदमा!" href="https://ift.tt/3ra0JCK" target="">Rajesh Khanna, Sanjeev Kumar के साथ हिट फिल्में दे चुकी है Moushumi Chatterjee, दर्दनाक घटना ने दिया था सदमा!</a></p>
from bollywood https://bit.ly/3L4bzSG
from bollywood https://bit.ly/3L4bzSG
Tags
Bollywood gupsub