दुख भरी रही इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की ज़िंदगी, पहले पति से टूटी शादी तो दूसरे पति ने भी दिए गम!

<p style="text-align: justify;">70-80 के दशक में जिन अभिनेत्रियों ने सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी पाई, उनमें एक विद्या सिन्हा का नाम भी शामिल है. विद्या ने यूं तो कई फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा छोटी सी बात, पति पत्नी और वो, रजनीगंधा जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. आपको बता दें कि फिल्मों में आने से पहले विद्या मॉडल हुआ करती थीं और उन्होंने मॉडलिंग के बाद फिल्मों में जगह बनाई थी.</p> <p style="text-align: justify;">विद्या ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले मिस बॉम्बे टाइटल अपने नाम किया था. इसके बाद वह फिल्म राजा काका में दिखीं जो कि उनकी पहली फिल्म थी. इस फिल्म में उनके अपोजिट किरण कुमार थे. विद्या को करियर में सबसे बड़ी कामयाबी फिल्म रजनीगंधा से मिली थी. यह फिल्म उनके मेंटर बसु चटर्जी ने डायरेक्ट की थी. कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने के बाद विद्या ने शादी की और फ़िल्मी दुनिया से दूर हो गईं.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/2smxi7N" /></p> <p style="text-align: justify;">1968 में उन्होंने अपने पड़ोसी वेंकटेश्ववरन अय्यर से शादी कर ली जिससे सब दंग रह गए. शादी के बाद विद्या और उनके पति की कोई संतान नहीं हुई जिससे दोनों काफी दुखी हुए. आखिरकार 1989 में दोनों ने एक बेटी गोद ले ली जिसका नाम जान्हवी है. अय्यर बीमार रहने लगे और 1996 में उनका वह इस दुनिया को अलविदा कह गए. चार साल तक अकेले रहने के बाद विद्या ऑस्ट्रेलिया चली गईं और उन्होंने नेताजी भीमराव सालुंके से 2001 से दूसरी शादी कर ली. शादी के 8 साल बाद विद्या ने दूसरे पति पर फिजिकल और मेंटल एब्यूज का आरोप लगाया और उनसे तलाक ले लिया.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/oA4npus" width="730" height="540" /></p> <p style="text-align: justify;">विद्या ने गुजारे भत्ते के लिए लंबी लड़ाई लड़ी और आखिरकार इसमें सफल हो गईं. पर्सनल लाइफ की मुश्किलों के बीच उन्होंने 2011 में फिल्म बॉडीगार्ड से कमबैक किया . इसके अलावा कई टीवी सीरियलों में भी नज़र आईं. 2019 में दुनिया को अलविदा कह गईं. उन्हें दिल और फेफड़ों की बीमारी थी.</p> <p>ये भी पढ़ेंः&nbsp;<a title="गोद में आराम से लेटी दिखीं पापा की परी, आयरा खान ने इस तरह पिता आमिर खान को किया बर्थडे विश" href="https://ift.tt/ZC8edmh" target="">गोद में आराम से लेटी दिखीं पापा की परी, आयरा खान ने इस तरह पिता आमिर खान को किया बर्थडे विश</a></p> <p>ये भी पढ़ेंः&nbsp;<a title="आमिर खान ने किरण राव संग तलाक और फातिमा सना शेख संग अफेयर पर तोड़ी चुप्पी, बताया क्या है सच" href="https://ift.tt/9UyiPYs" target="">आमिर खान ने किरण राव संग तलाक और फातिमा सना शेख संग अफेयर पर तोड़ी चुप्पी, बताया क्या है सच</a></p>

from bollywood https://ift.tt/FCsVKGJ

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post