<p style="text-align: justify;">कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ साल 2008 से प्रसारित हो रहा है और आज भी दर्शकों का हॉट फेवरेट बना हुआ है. इस कॉमेडी टीवी सीरियल में ना सिर्फ एक से बढ़कर एक कहानियां बल्कि शानदार किरदार भी नज़र आते हैं. इस टीवी सीरियल के चर्चित किरदारों में जेठालाल बने दिलीप जोशी से लेकर बापूजी बने अमित भट्ट तक शामिल हैं. हमेशा दर्शकों को गुदगुदाने वाला यह टीवी सीरियल कई बार छुटपुट कंट्रोवर्सीज के चलते भी चर्चाओं में आ चुका है.</p> <p style="text-align: justify;">आज हम आपको इस टीवी सीरियल से जुड़ी एक ऐसी ही कंट्रोवर्सी के बारे में बताने जा रहे हैं. यह पूरा मामला दिलीप जोशी और राज अनादकट से जुड़ा बताया जाता है. आपको बता दें कि पर्दे पर दिलीप और राज बाप-बेटे के किरदार में नज़र आते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह पूरा वाकया राज अनादकट की लेटलतीफी से जुड़ा हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/09G5OSn" /></p> <p style="text-align: justify;">कहते हैं कि राज अक्सर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सेट्स पर लेट आया करते थे, शुरू-शुरू में लोगों को लगा कि हो सकता है कि किन्हीं कारणों से राज को आने में देर हुई होगी लेकिन इसके बाद राज ने देर से आने की आदत ही बना ली थी. ख़बरों की मानें तो हद तब हो गई जब इस सीरियल के सीनियर स्टार ‘जेठालाल’ यानी दिलीप जोशी को भी राज के कारण एक बार घंटे भर का इंतज़ार करना पड़ा था. <br /><img src="https://ift.tt/6Pr7IFx" width="730" height="540" /><br /> <br />कहते हैं इस घटना के बाद दिलीप ने राज अनादकट को डांट लगाई थी और समय से आने की हिदायत दी थी. बहरहाल, जब दिलीप जोशी से एक इंटरव्यू में इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने ऐसी किसी भी घटना से साफ़ इनकार कर दिया था.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p><strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/saira-banu-receives-a-letter-from-a-well-wisher-after-dilip-kumar-death-2101054">दिलीप कुमार के निधन के बाद सायरा बानो के फैंस को हुई उनकी चिंता, शुभचिंतक ने लिखा लेटर</a></strong></p> <p><strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/sunil-grover-share-hilarious-video-of-a-man-who-dance-on-sapna-choudhary-song-teri-aankhya-ka-yo-kajal-2101044">तेरी आंख्या का यो काजल गाने पर नहीं देखा होगा ऐसा डांस, सपना चौधरी भी दबा लेंगीं दांतों तले उंगलियां!</a></strong></p>
from bollywood https://ift.tt/Alv0YFz
from bollywood https://ift.tt/Alv0YFz
Tags
Bollywood gupsub