Samrat Prithviraj: अक्षय की जगह होते सनी देओल, तो ये हीरोइन बनती फिल्म की संयोगिता!

<p style="text-align: justify;"><strong>Prithiviraj's Lead Actress First Choice:</strong> अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की हालिया रिलीज फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) लंबे समय से चर्चा में थी. इस पीरियड ड्रामा फिल्म से काफी उम्मीदें की गई थीं. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर इसका हाल बेहद बुरा रहा. अब ऐसे में फिल्म से जुड़ी कई ऐसी खबरें सामने आ रही हैं, जिनके बार में आपने शायद ही सुना होगा. हाल ही में सुनने में आया था कि फिल्म निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी अक्षय से पहले सनी देओल (Sunny Deol) को कास्ट करने वाले थे. वहीं अब खबरें आ रही हैं कि इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस भी कोई और होने वाली थी.</p> <p style="text-align: justify;">अक्षय कुमार की यह फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई है, लेकिन इसे बनने में लंबा समय लगा है. 18 साल पहले डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी (Chandraprakash Dwivedi) ने इस फिल्म को बनाने की योजना बनाई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसी समय निर्देशक राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) भी अजय देवगन को लेकर पृथ्वीराज पर फिल्म बनाना चाहते थे. कहानी के साथ ही दोनों निर्देशकों ने फिल्म की लीड हीरोइन के लिए एक ही एक्ट्रेस को पसंद किया था. दोनों निर्देशक ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को संयोगिता के रूप में कास्ट करना चाहते थे. वहीं ऐश्वर्य ने दोनों से कहा था कि जिसे पहले प्रोड्यूसर मिल जाएगा, वह उसके साथ काम करेंगी, लेकिन यह किस्मत का खेल ही है कि दोनों में से किसी को भी प्रोड्यूसर नहीं मिले. इसके बाद साल 2007 में ऐश्वर्या ने शादी कर ली और डायरेक्टर संतोषी ने फिल्म बनाने का आइडिया ड्रॉप कर दिया. हालांकि, चंद्रप्रकाश द्विवेदी की खोज जारी थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सेलीना जेटली बनी फिल्म के लिए पहली पसंद</strong><br />डायरेक्टर संतोषी ने सनी देओल के अपोजिट 2001 की मिस इंडिया सेलीना जेटली (Celina Jaitly) को संयोगिता के रूप में पसंद किया था. सेलीना भी उस दौर में किसी पीरियड फिल्म में काम करना चाहती थीं. मगर उनका यह सपना पूरा नही हो सका. दरअसल, साल 2003 में निर्माता-निर्देशक फिरोज खान ने अपने बेटे फरदीन खान के साथ सेलीना को फिल्म 'जांनशीन' में लॉन्च कर दिया, जिसके बाद कुछ सालों का ब्रेक लेकर निर्देशक ने नए सिरे से फिल्म की स्टारकास्ट पर काम किया. आखिर में यह फिल्म अक्षय कुमार और पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर की झोली में आ गिरी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें</strong>- <strong><a href="https://ift.tt/Dyvzb2n Kapoor On His Children: करियर की शुरुआत में ही शादी कर बच्चे चाहते थे रणबीर कपूर, बच्चों के नाम के टैटू की भी की थी प्लानिंग</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/9jPHMmA Remake: 'रहना है तेरे दिल में' का रीमेक बनाने को आर माधवन ने बताया बेवकूफी, कही ये बड़ी बात</a></strong></p>

from bollywood https://ift.tt/X8LETD5

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post