<p style="text-align: justify;"><strong>Sunil Dutt Nargis Marriage:</strong> आपने अक्सर फिल्मों में देखा होगा कि हीरो आग में चारों तरफ से घिरी एक्ट्रेस को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना उसमें कूद जाता है और एक्ट्रेस को बचा लाता है. हालंकि, आज हम आपको बताएं कि रियल लाइफ में भी बॉलीवुड में ऐसा ही कुछ हो चुका है. जी हां, यह वाकया पेश आया था फिल्म ‘मदर इंडिया’ (Mother India) के सेट पर, जहां एक्ट्रेस नर्गिस (Nargis) आग से घिर गई थीं. एक्ट्रेस को आग में घिरा देखकर सुनील दत्त (Sunil Dutt) बिना समय बर्बाद किए आग में कूदे और एक्ट्रेस को बचा लाये थे.</p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि इस घटना के बाद नर्गिस, सुनील दत्त को चाहने लगी थीं और साल 1958 में दोनों ने शादी कर ली थी. खुद एक्ट्रेस नर्गिस ने किताब 'द ट्रू लव स्टोरी ऑफ नरगिस एंड सुनील दत्त' में यह बताया था कि राज कपूर से अलग होने के बाद उनके मन में सुसाइड करने का ख़याल तक आता था लेकिन सुनील दत्त ने उन्हें संभाले रखा था.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/WDoXr7F" /></p> <p style="text-align: justify;">एक्ट्रेस ने आगे यह भी बताया था कि उन्होंने सुनील दत्त को उनके और राज कपूर के बारे में सबकुछ बता दिया था और एक्टर उनपर पूरा भरोसा करते थे. आपको बता दें कि 6 जून 1929 को जन्मे सुनील दत्त का असली नाम बलराज दत्त था और वे काफी स्ट्रगल के बाद फिल्म इंडस्ट्री में ऊंचे मुकाम तक पहुंचे थे. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/ouBbviz" /><br /> <br />बताते चलें कि सुनील दत्त ने करियर के शुरूआती दौर में 'कुंदन', 'राजधानी', 'किस्मत का खिलाड़ी' और 'पायल' जैसी कई फिल्मों में काम किया था. हालांकि, फिल्म ‘मदर इंडिया’ की रिलीज के बाद उनका वक्त बदल गया था.</p> <p><a title="Dharmendra: जब स्ट्रगल के दौरान भूख से बेहाल धर्मेंद्र ने उठा लिया था ऐसा कदम, डॉक्टर ने कह दी थी चौंकाने वाली बात!" href="https://ift.tt/ekdvKrz" target="">Dharmendra: जब स्ट्रगल के दौरान भूख से बेहाल धर्मेंद्र ने उठा लिया था ऐसा कदम, डॉक्टर ने कह दी थी चौंकाने वाली बात!</a></p> <p><a title="Sunil Dutt: 25 रुपये की सैलरी पर काम करते थे सुनील दत्त, दिलीप कुमार की फिल्म के सेट पर बदली किस्मत और बन गए हीरो" href="https://ift.tt/wvK5R60" target="">Sunil Dutt: 25 रुपये की सैलरी पर काम करते थे सुनील दत्त, दिलीप कुमार की फिल्म के सेट पर बदली किस्मत और बन गए हीरो</a></p>
from bollywood https://ift.tt/UfMrSw0
from bollywood https://ift.tt/UfMrSw0
Tags
Bollywood gupsub