<p style="text-align: justify;">Vimi in Hamraaz: बात एक जमाने की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस रहीं विमी (Vimi) की. 1943 में जालंधर में जन्मीं विमी ने कम उम्र में परिवार के खिलाफ जाकर बिजनेसमैन शिव अग्रवाल से शादी कर ली. शादी के बाद एक पार्टी में हुई म्यूजिक डायरेक्टर रवि से मुलाकात उन्हें मुंबई ले आई, जहां उन्हें बीआर चोपड़ा (BR Chopra) की फिल्म हमराज मिली. </p> <p style="text-align: justify;">जब ससुराल वाले एक्टिंग के खिलाफ हुए तो पति ने सपोर्ट कर घर छोड़ दिया, लेकिन इन्हीं का दखल बाद में विमी की बर्बादी का कारण बने. हमराज के बाद इनकी सारी फिल्में फ्लॉप होने लगीं. करियर बर्बाद हुआ तो विमी अपनी लग्जरी लाइफ छोड़कर गरीबी में रहने को मजबूर हो गईं. पैसों की कमी हुई तो पति से भी झगड़े बढ़ गए. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/5Z8lNDx" /></p> <p style="text-align: justify;">पति से दूरियां बढ़ीं तो विमी को मामूली प्रोड्यूसर जॉली से प्यार हो गया. जॉली ने विमी को शराब की लत लगा दी. जिस जॉली को विमी अपना सहारा समझने लगी थीं वही जॉली उन्हें काम दिलाने के नाम पर प्रोड्यूसर्स के पास सोने भेजने लगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जॉली विमी से प्रोस्टीट्यूशन करवाने के लिए उन्हें टॉर्चर करता था.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/g8fQsTJ" /></p> <p style="text-align: justify;">डिप्रेशन में जा चुकीं विमी पूरी तरह शराब में डूबने लगीं. महज 34 साल की उम्र में विमी का लिवर खराब हुआ. एक दिन अचानक तबियत बिगड़ी तो जॉली विमी को नानावटी अस्पताल के जनरल वॉर्ड में भर्ती करवाकर निकल गया, जहां उनका 22 अगस्त 1977 में निधन हो गया. किसी ने अस्पताल में मर चुकी विमी की खबर नहीं ली. ना श्मशान घाट पहुंचाने वाले लोग था और न ही इसके पैसे. आखिरकार जॉली ने ही अस्पताल के पास खड़े चायवाले के ठेले को कुछ देर के लिए मांगा और उसी हाथ ठेले में विमी की लाश श्मशान घाट तक पहुंचाई गई. </p> <p><a title="Pran: पान की दुकान पर प्राण को मिला था पहली फिल्म का ऑफर, पिता से छुपकर की थी शूटिंग" href="https://ift.tt/ryLu3sI" target="">Pran: पान की दुकान पर प्राण को मिला था पहली फिल्म का ऑफर, पिता से छुपकर की थी शूटिंग</a></p> <p><a title="Amitabh Bachchan Jaya Anniversary: जब जया के साथ लंदन जा रहे बिग बी के सामने पिता ने रख दी थी ऐसी शर्त, अचानक करनी पड़ी थी शादी" href="https://ift.tt/xMci6O4" target="">Amitabh Bachchan Jaya Anniversary: जब जया के साथ लंदन जा रहे बिग बी के सामने पिता ने रख दी थी ऐसी शर्त, अचानक करनी पड़ी थी शादी</a></p> <div class="section-title uk-margin-top"> </div>
from bollywood https://ift.tt/l3UrMs7
from bollywood https://ift.tt/l3UrMs7
Tags
Bollywood gupsub