क्या एक्स-गर्लफ्रेंड Kareena Kapoor के साथ फिल्मों में दिखेंगे Shahid Kapoor, एक्टर ने दिया था ये जवाब!

<p><strong>Shahid Kapoor Kareena Kapoor Break Up:</strong> शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) एक समय सीरियस रिलेशन में थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म &lsquo;जब वी मेट&rsquo; करीना कपूर ने शाहिद के कहने पर ही की थी. जी हां, खुद करीना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि शाहिद ने उन्हें बताया था कि इस फिल्म में फीमेल करैक्टर को काफी वेटेज दिया गया है इसलिए उन्हें यह फिल्म करना चाहिए. बहरहाल, इसे भी एक इत्तेफाक ही कहा जाएगा कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही शाहिद कपूर और करीना का ब्रेकअप हो गया था.</p> <p>आपको बता दें कि शाहिद और करीना इससे पहले भी &lsquo;फ़िदा&rsquo; और &lsquo;चुपचुप के&rsquo; जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. हालांकि, यह दोनों फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा सकी थीं. वहीं, फिल्म &lsquo;जब वी मेट&rsquo; ने बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त परफॉर्म किया था. बहरहाल, ब्रेकअप के बाद एक बार जब शाहिद कपूर से पूछा गया कि वे कभी दोबारा करीना कपूर के साथ काम करेंगे ?</p> <p><br /><img src="https://ift.tt/rWykUIf" /></p> <p>इस सवाल के जवाब में शाहिद ने ने कहा कि, &lsquo;बतौर एक्टर यदि मेरे प्रोड्यूसर मुझे गाय और भैंस से रोमांस करने के लिए कहेंगे तो मैं वो भी करूंगा क्योंकि बतौर एक्टर यही मेरा काम है&rsquo;. आपको बता दें कि फिल्म &lsquo;कबीर सिंह&rsquo; शाहिद के करियर के लिए एक मील का पत्थर साबित हुई है.&nbsp;</p> <p><br /><img src="https://ift.tt/N5qsGKu" /><br />&nbsp;<br />वहीं, हाल ही में एक्टर की फिल्म &lsquo;जर्सी&rsquo; (Jersey) भी रिलीज हुई है हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वैसा परफॉर्म नहीं कर सकी जैसी इससे उम्मीद थी. वहीं, बात करें करीना कपूर खान की तो एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म &lsquo;लाल सिंह चड्ढा&rsquo; (Laal Singh Chaddha) में नज़र आएंगी.</p> <p><a title="Shivaji Ganesan ने एक ही फिल्म में निभाए थे 9 किरदार, 300 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम" href="https://ift.tt/6CrpE9Y" target="">Shivaji Ganesan ने एक ही फिल्म में निभाए थे 9 किरदार, 300 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम</a></p> <p><a title="तलाक पर बोलीं Samantha Ruth Prabhu...'पति नागा चैतन्या और मैं एक कमरे में रहे तो मार-काट हो जाएगी" href="https://ift.tt/cSfliaP" target="">तलाक पर बोलीं Samantha Ruth Prabhu...'पति नागा चैतन्या और मैं एक कमरे में रहे तो मार-काट हो जाएगी'</a></p>

from bollywood https://ift.tt/kiq45mR

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post