<p style="text-align: justify;"><strong>Chitrangada Singh Birthday:</strong> बॉलीवुड अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh) आज अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं. 30 अगस्त, 1976 को उनका जन्म एक आर्मी ऑफिसर की फैमिली में जोधपुर में हुआ था. उन्होंने सुधीर मिश्रा की फिल्म 'हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था जो कि 2005 में रिलीज हुई थी. तकरीबन एक दशक के करियर में चित्रांगदा ने कई बेहतरीन और वैरायटी के रोल किए हैं. आपको बता दें कि फिल्मों में आने से पहले चित्रांगदा मॉडल थीं. वह फिल्मों में आने से पहले शादी कर चुकी थीं.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत दिल्ली से की थी और इसके बाद उन्हें पहले म्यूजिक वीडियो में काम मिला था जिसका नाम सनसेट पॉइंट था. वैसे, कॉलेज के बाद चित्रांगदा ने तीन बार एयर होस्टेस बनने का ऑफर ठुकरा दिया था. फिल्मों में चित्रांगदा का सफ़र उतार-चढ़ाव रहा. उन्होंने कमर्शियल फिल्मों में ज्यादा काम नहीं किया और परफॉरमेंस ओरिएंटेड सिनेमा को ज्यादा तवज्जो दी. यही वजह है कि उनकी तुलना बीते ज़माने की दिग्गज अभिनेत्री स्मिता पाटिल (Smita Patil) से की जाती है.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/cRGpMTQ" width="730" height="540" /></p> <p style="text-align: justify;">दोनों के खूबसूरत नैन-नक्श भी कम्पेयर किए जाते हैं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो चित्रांगदा की पर्सनल लाइफ भी उतार-चढ़ाव रही. उन्होंने इंडियन गोल्फर ज्योति रंधावा से शादी की थी. यह शादी 2001 में हुई थी और इसके बाद दोनों एक बेटे जोरावर के माता-पिता बने. ज्योति और चित्रांगदा की शादीशुदा ज़िंदगी कुछ सालों तक ठीक चली लेकिन फिर इनके रिश्ते में दरार पड़ गई.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/WrUNh5S" /></p> <p style="text-align: justify;">दोनों ने आपसी सहमति से 2014 में तलाक ले लिया. तलाक के बाद बेटे की कस्टडी चित्रांगदा के पास है और वह अब सिंगल मदर के तौर पर उसकी परवरिश कर रही हैं. चित्रांगदा की पिछली फिल्म बॉब विश्वास (Bob Biswas) थी जिसमें वह अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ नज़र आई थीं. </p>
from bollywood https://ift.tt/3DXA4V5
from bollywood https://ift.tt/3DXA4V5
Tags
Bollywood gupsub