दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में शुमार थीं Leela Naidu, आखिरी वक्त में हो गई थीं पाई-पाई को मोहताज!

<p><strong>Leela Naidu Life Journey:</strong> लीला नायडू (Leela Naidu). एक ऐसी अदाकारा जो दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में 10 सालों तक रहीं. लेकिन इस खूबसूरत चेहरे के पीछे कई दर्दनाक कहानियां जुड़ी थीं. 14 साल में ये मिस इंडिया बनीं. राज कपूर ने इन्हें 4 बार फिल्मों में लेना चाहा, लेकिन इन्होंने पढ़ाई के लिए हर बार ऑफर ठुकरा दिया. आखिरकार ऋषिकेश मुखर्जी इन्हें फिल्मों में ला सके. पहली ही फिल्म को नेशनल अवॉर्ड मिला और ये कामयाबी के सफर पर निकल पड़ीं, लेकिन अफसोस की सफर का अंत खूबसूरत नहीं था.</p> <p>इनके पिता न्यूक्लियर साइंटिस्ट और मां फ्रेंच जर्नलिस्ट थीं. जन्म भले ही मुंबई में हुई लेकिन परवरिश और पढ़ाई स्विटजरलैंड में हुई. एक्टिंग का शौक था तो इन्होंने फ्रेंच एक्टर जीन रेनोर से इन्हें ट्रेनिंग दिलवाई गई. टीनेज में परिवार भारत आया और महज 14 साल की उम्र में इन्होंने फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता. राज कपूर ने इन्हें 4 बार फिल्मों का ऑफर दिया लेकिन इन्होंने ऑक्सफोर्ड में पढ़ाई करने के लिए ऑफर ठुकरा दिए.</p> <p><br /><img src="https://ift.tt/QvT2FYx" /></p> <p>17 साल की उम्र में इनकी शादी लग्जरी ऑबेरॉय होटल चैन के मालिक मोहन ऑबेराय के बेटे तिलक राज से हुई जो उम्र में 16 साल बड़े थे. अगले साल लीला ने दो जुड़वा बेटियों को जन्म दिया, लेकिन 2 साल में शादी टूट गई और बेटियों की कस्टडी तिलक को मिली. तलाक लेने के बाद लीला ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म अनुराधा से फिल्मों में आईं जिसे नेशनल अवॉर्ड मिला था. इसके बाद इन्होंने करीब 9 फिल्मों में काम किया.</p> <p><br /><img src="https://ift.tt/za8R75B" width="730" height="540" /></p> <p>इनकी ज्यादातर फिल्में हिट नहीं थीं, लेकिन खूबसूरती के चलते इन्हें देशभर में खूब पहचान मिली. लीला ने राइटर डोम मोरियस से दूसरी शादी की और न्यूयॉर्क, हॉन्गकॉन्ग जैसे दुनियाभर के कई अलग-अलग शहरों में रहीं. कुछ साल बाद ये शादी भी टूट गई. दूसरी शादी टूटने से लीला को ऐसा सदमा लगा कि वो दुनिया की नजरों से दूर कोलाबा के एक पुराने लेकिन बड़े घर में अकेले रहने लगीं. देखते ही देखते पैसे खत्म हो गए तो इन्होंने अपने घर के कमरे किराए पर देने शुरू कर दिए.</p> <p><br /><img src="https://ift.tt/NgUpn8W" width="730" height="540" /></p> <p>तंगहाली और अकेलेपन से परेशान लीला शराब का सहारा लेने लगीं. इन्होंने घर से निकलता तक छोड़ दिया. कुछ सालों तक मिलने वाले घर पहुंचे, लेकिन फिर इन्होंने लोगों से मिलना भी बंद कर दिया. आखिरकार 28 जुलाई 2009 को लीला का लंग फेलियर से निधन हो गया.</p>

from bollywood https://ift.tt/7grUbB1

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post