'ट्विटर 1 साल भी मुझे नहीं झेल सका, वापस आई तो...', सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वापसी को लेकर kangana Ranaut ने कहा ये

<p style="text-align: justify;">kangana ranaut on return to the Twitter: बॉलीवुड की पंगा गर्ल एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बयानों के चलते हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. इन दिनों ट्विटर को लेकर वो काफी खबरों हें. फैंस उन्हें ट्विटर पर वापस देखना चाहते हैं. बीते दिनों उनका नाम भी ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा था. अब एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस बताया कि अगर ट्विटर पर उनका अकाउंट रिस्टोर होता है तो क्या वो ट्विटर पर वापसी करेंगी?</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि लॉकडाउन के दौरान कंगना रनौत ट्विटर पर खासी एक्टिव थीं. उनके बायनों की वजह आए दिन कोई न कोई कॉन्ट्रोवर्सी होती रहती थी. इसके कुछ महीनों बाद ही कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था. कारण था कि उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पॉलिसी का उल्लंघन किया है. अब जब इलॉन मस्क ने ट्विटर टेकओवर कर लिया है तो फिर ट्विटर पर कंगना की वापसी को लेकर चर्चा है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कंगना रनौत का रिएक्शन</strong></p> <p style="text-align: justify;">कंगना का ट्विटर संग लवहेट अफेयर है और अभी-अभी इलॉन मस्क ने ट्विटर टेकओवर किया है. तो क्या आपको लग रहा है कि ट्विटर पर आपकी नई पारी की शुरुआत होगी? इस सवाल के जवाब पर कंगना ने पंचायत आजतक में कहा- 'ट्विटर पर मैं एक साल के लिए थी और ट्विटर मुझे एक साल भी नहीं झेल पाया. सोचो, लोग 10-10 साल से ट्विटर पर है.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ट्विटर पर न होने से खुश कंगना</strong></p> <p style="text-align: justify;">'वहीं इंस्टाग्राम पर मुझे पिछले मई में एक साल हो गया और मुझे 3 वॉर्निंग मिल भी चुकी हैं. तो मैंने कहा कि मैं करती ही नहीं इंस्टाग्राम पर. जब मैं इंस्टाग्राम पर पोस्ट नहीं कर रही और मेरी टीम कर रही है तब से सब ठीक है. तो किसी को ई प्रॉब्लम नहीं है.&nbsp;तो कहने का मतलब ये है अगर मुझे आना होगा वापस तो आप लोगों की लाइफ बहुत सेंसेशनल हो जाएगी. और मेरी लाइफ में बहुत दिक्कत हो जाती है क्योंकि मुझ पर केस हो जाते हैं. लोग ऑफेंड हो जाते हैं, मीडिया क्रेजी हो जाती है. तो मैं खुश हूं कि मैं ट्विटर पर नहीं हूं.'&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अगर ट्विटर पर हुई कंगना की वापसी...</strong></p> <p style="text-align: justify;">आगे कंगना ने कहा, 'लेकिन अगर मेरा अकाउंट रिस्टोर होता है तो बिल्कुल आप लोगों को मसाला मिलेगा. ट्विटर पर आप अपने विचार रख सकते हैं वहीं इंस्टाग्राम फोटोज के बारे में है. इंस्टाग्राम पर आप कम्यूनिकेट नहीं कर सकते. किसी बात की पूरे दिन चर्चा नहीं हो सकती, जबकि ट्विर पर ऐसा हो सकता है. ट्विटर पर और भी लोग जुड़ जाते हैं तो मजा आता है. एक तरह ये एंटरटेंमेंट ही है. कभी ये फन के लिए-टीज करने के लिए होता है. कभी-कभार बातें गंभीर हो जाती हैं. हमेशा ऐसा नहीं होता है.'</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें</p> <p><a href="https://www.abplive.com/entertainment/television/tv-actress-ruhanika-dhawan-took-laser-hair-removal-therapy-for-glowing-skin-2245914">ये है मोहब्बतें फेम Ruhanika Dhawan की ग्लोइंग स्किन का राज, कराई लेजर हेयर रिमूवल थेरेपी</a></p> <p>&nbsp;</p>

from bollywood https://ift.tt/kH49lbG

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post