<p style="text-align: justify;">Amitabh Bachchan and Jaya Bachchan: बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट 'What The Hell Navya' में दिए गए अपने बयानों को लेकर चर्चा हैं. हाल ही में जया ने नव्या को कहा कि अगर वो (नव्या) बिना शादी के मां बन जाएंगी तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी. इसके अलावा जया ने अमिताभ संग अपने रिश्ते को लेकर भी बात की. जया ने बताया कि अमिताभ ने उन्हें शादी के लिए कैसे प्रपोज किया था. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि अमिताभ ने शादी से पहले उनसे कहा था कि उन्हें 9 -5 काम करने वाली पत्नी नहीं चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अमिताभ ने कैसे किया जया को प्रपोज?</strong></p> <p style="text-align: justify;">नव्या ने जया से पूछा कि अमिताभ ने उन्हें प्रपोज कैसे किया. इस पर जया ने कहा, 'मैं कोलकाता में शूट कर रही थी और हमने डिसाइड किया कि हम एक हॉलिडे पर जाएंगे अगर हमने एक हिट फिल्म दी तो. हामरी फिल्म जंजीर हिट रही. मैं शूटिंग कर रही थी. नाना ने कॉल किया और कहा एक परेशानी है. मेरे पेरेंट्स कह रहे हैं कि आप जया के साथ हॉलिडे पर नहीं जा सकते. अगर उनके साथ हॉलिडे पर जाना चाहते हैं तो आपको उनसे शादी करनी पड़ेगी. तो उन्होंने मुझसे पूछा आपने क्या सोचा है? तो मैंने कहा कि हम अक्टूबर में शादी करना चाहते थे तो ठीक अब हम जून में शादी कर लेते हैं. खत्म. दरअसल, हमने डिसाइड किया था कि हम अक्टूबर में शादी करेंगे क्योंकि तब तक मेरा कुछ काम कम हो जाता.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जया के काम को लेकर अमिताभ ने कहा था ये</strong></p> <p style="text-align: justify;">आगे जया ने कहा- 'अमिताभ ने शादी से पहल मुझसे कहा था कि उन्हें बिल्कुल भी ऐसी पत्नी नहीं चाहिए जो 9-5 की नौकरी करें. उन्होंने कहा था आप, प्लीज काम करों, आपको काम करना चाहिए पर हर दिन नहीं. आप अपने प्रोजेक्ट्स खुद चुनिए, सही लोगों के साथ काम करिए. इस पर मैंने कहा ठीक है.'</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि अमिताभ और जया बच्चन की शादी 3 जून 1973 में हुई थी. इस शादी से उन्हें दो बच्चे हैं, बेटी श्वेता बच्चन और बेटा अभिषेक बच्चन. </p> <p>ये भी पढ़ें</p> <p><a href="https://www.abplive.com/photo-gallery/entertainment/bollywood-sara-ali-khan-to-aryan-khan-bollywood-starkids-at-halloween-party-navya-naveli-in-indian-outfit-see-pics-2248436">अमिताभ की नातिन नव्या नवेली नंदा से लेकर शाहरुख के लाडले आर्यन खान तक, Halloween Party में किसने क्या पहना?</a></p>
from bollywood https://ift.tt/nXRK2HB
from bollywood https://ift.tt/nXRK2HB
Tags
Bollywood gupsub