Kangana Post: मनाली में मुख्यमंत्री से मिलीं कंगना रनौत, हिमाचली नाश्ते से यूं किया उनका स्वागत

<p style="text-align: justify;"><strong>Kangana Ranaut Serves Himachali Food To CM Jai Ram Thakur:</strong> बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी एक्टिंग को लेकर लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं. इसके साथ ही वह अपने बेबाक बयानों को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. मगर इस बार उनके चर्चा में आने का कारण न तो उनकी फिल्में है और न ही उनका कोई बयान, बल्कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात हैं जिसके चलते सोशल मीडिया पर लोगों के बीच सियासी चर्चाएं होने लगी हैं.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों सुकून के पल बिताने अपने घर मनाली पहुंची हुई हैं. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. यह तस्वीरें हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से उनकी मुलाकात की है. तस्वीरों में मुख्यमंत्री के साथ शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर भी मौजूद दिखाई दिए हैं. इस मुलाकात के दौरान क्&zwj;या बातचीत हुई, इस बारे में तो कुछ सामने नहीं आ पाया है, लेकिन एक्ट्रेस ने मुख्यमंत्री का अपने घर किस तरह स्वागत किया है.. यह जरूर इन तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/A97rL5b" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>कंगना रनौत के घर नाश्ते पर पहुंचे मुख्यमंत्री</strong><br />बताते चलें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत से उनके घर सिमसा मनाली में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने साथ हिमाचली नाश्ता भी किया. नाश्ते में हिमाचल के मशहूर भल्ले और बबरु थे, जिन्हें कंगना के मुताबिक उनकी मां ने अपने हाथों से तैयार किया था.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/bEfih6r" /></p> <p style="text-align: justify;">तस्वीरें शेयर करने के बाद कंगना ने कैप्शन में लिखा, 'आज माननीय मुख्यमंत्री जयराम जी से घर पर भेंट हुई है. उनकी सादगी और हिमाचल के लिये प्रेम की भावना दोनों ही प्रेरणात्मक है. मंत्री गोबिंद सिंह जी मेरे पड़ोसी हैं, फिर भी इतने सालों में आज उनसे मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ'.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/SJKZrL5" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>कंगना की फिल्में</strong><br />कंगना इन दिन अपनी अगली निर्देशित फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में उन्हें भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रूप में देखा जाने वाला है. फिल्म से कई कलाकारों के लुक सामने आ चुके है, जिसमें पहले ही काफी बेसब्री बढ़ा दी है. इसके अलावा वह एक फाइटर पायलट की भूमिका में फिल्म 'तेजस' (Tejas) में दिखाई देंगी. यह फिल्म 2023 के मिड में रिलीज हो सकती है.</p> <p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें- <strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/the-films-trivia-and-total-net-worth-of-bollywood-actress-anushka-sharma-and-wife-of-virat-kohli-2235845">करोड़पति हैं विराट कोहली की वाइफ Anushka Sharma, नेटवर्थ जान रह जाएंगे दंग</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2baQrEO 14: शाश्वत गोयल नहीं बन पाए दूसरे करोड़पति, इस सवाल का गलत जवाब देकर गंवाए 7.5 करोड़ रुपये</a></strong></p>

from bollywood https://ift.tt/h1xYr80

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post