Twitter के सीईओ के निकाले जाने पर Kangana Ranaut बोलीं- 'मैंने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी'

<p style="text-align: justify;"><strong>Kangana Ranaut on Twitter Restoration:</strong> एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर (Twitter) के नए मालिक बन चुके हैं. इसी के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) उम्मीद कर रही हैं कि उनका स्स्पेंडेड ट्विटर अकाउंट फिर से एक्टिव कर दिया जाएगा. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट में कहा है कि कैसे वह अपने "ट्विटर दोस्तों" को मिस कर रही है, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की लीडरशिप में बदलाव के बाद उनके कमबैक को लेकर मीम्स शेयर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>परमानेंटली सस्पेंड कर दिया गया था कंगना का ट्विटर अकाउंट</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि वेस्ट बंगाल असेंबली इलेक्शन रिजल्ट पर रिएक्शन में कई ट्वीट पोस्ट करने के बाद, कंगना को पिछले साल ट्विटर से परमानेंटली सस्पेंड कर दिया गया था. एक ट्विटर स्पोकपर्सन ने कहा था कि उनके अकाउंट को "ट्विटर नियमों के बार-बार उल्लंघन के लिए खासतौर पर हेटफुल कंडक्ट पॉलिसी और एब्यूजिव पॉलिसी के लिए सस्पेंड कर दिया गया था."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पराग अग्रवाल को निकाले जाने पर कंगना हुई खुश</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं ट्विटर को टेकओवर करने के फौरन बाद एलन मस्क ने पराग अग्रवाल सहित कई टॉप ट्विटर अधिकारियों को फायर कर दिया है. कंगना ने अग्रवाल की फायरिंग को पर्सनल जीत बना लिया और इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा कि उन्होंने इसकी भविष्यवाणी बहुत पहले कर दी थी. कंगना ने लिखा, "मैं हमेशा उन चीजों की भविष्यवाणी करती हूं जो दूर के भविष्य में होनी बाकी हैं ... कुछ लोग मेरी दूरदर्शिता को एक्स-रे कहते हैं, कुछ उन्हें मेरा श्राप कहते हैं और कुछ इसे जादू टोना कहते हैं ... हम कब तक इस तरह एक महिला की प्रतिभा को खारिज करते जा रहे हैं ... "</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/afHu7D6" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>फ्यूचर की भविष्यवाणी करना आसान नहीं है</strong><br />एक्ट्रेस ने आगे लिखा, "फ्यूचर की भविष्यवाणी करना आसान नहीं है, इसके लिए ह्यूमन इंस्टिंक्ट की काफी ऑब्जर्वेशनल स्किल और इंटरप्रिटेशन की जरूरत होती है. &nbsp;... सबसे ऊपर, यह उस सब्जेक्ट की स्टडी करने के लिए क्रिस्टल क्लियर ऑब्जेक्टिविटी के लिए अपनी पसंद और नापसंद का डिसॉल्यूशन करता है, जिसके बारे में कोई भविष्यवाणी करना चाहता है."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फैंस ट्विटर पर वापसी चाहते हैं</strong></p> <p style="text-align: justify;">कंगना ने यह भी शेयर किया कि कैसे उन्हें ट्विटर ट्रेंड पर दिखाया गया क्योंकि उनके फैंस ने उन्हें बहाल करने की मांग की थी. कंगना लगातार यह दावा करती रही हैं कि उनके फैंस उन्हें ट्विटर पर वापस चाहते हैं. एक्ट्रेस ने ट्विटर पर राउंड कर रहे कुछ मीम्स के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं &nbsp;जिसमें फॉर्मर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और कंगना के ट्विटर अकाउंट को फिर से एक्टिव करने और "अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा" करने की मांग की गई थी.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/6bBdxyp" /></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/i1VHMgL" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>एलन मस्क का क्या कहना है?</strong><br />वहीं बता दें कि मस्क ने कहा है कि किन खातों को बहाल किया जाए, यह तय करने के लिए एक कमेटी गठित की जाएगी. उन्होंने कहा, &nbsp;&ldquo;ट्विटर व्यापक रूप से की तरह के व्यूप्वाइंट्स के साथ एक कंटेंट मॉडरेशन काउंसिल का गठन करेगा. उस काउंसिल के बुलाने से पहले कोई मेजर कंटेंट डिसीजन या अकाउंट की बहाली नहीं होगी. &rdquo;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-</strong><a href="https://ift.tt/rlH3wtg Song: 'पटना के घाट पे' झूमते दिखे Khesari Lal Yadav, आरोही संग मनाया छठ महोत्सव</strong></a></p>

from bollywood https://ift.tt/dLp8409

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post