Arijit Singh Concert: सुरक्षा या राजनीति...क्यों कैसिल हुआ अरिजीत सिंह का कॉन्सर्ट? बीजेपी ने लगाया ममता सरकार पर ये आरोप

<p style="text-align: justify;"><strong>Arijit Singh Concert Cancelled In West Bengal:</strong> बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल कोलकाता में उनका एक शेड्यूल्ड कॉन्सर्ट एक गवर्मेंट बॉडी ने कैंसिल कर दिया है. इसके बाद बीजेपी ने इस राजीनितक रंग देना शुरू दिया है. बीजेपी के अमित मालवीय ने इस मामले में कहा कि ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि अरिजीत सिंह ने कोलकाता इंटरनेशन फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सामने अपना फेमस सॉन्ग &lsquo;गेरुआ' गाया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बीजेपी के मालवीय ने ट्वीट कर लगाया ये आरोप</strong></p> <p style="text-align: justify;">मालवीय ने अपने ट्वीट में लिखा, "श्री बच्चन ने कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में नागरिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए जगह कम होने की बात कही थी. अरिजीत सिंह जिन्होंने मंच पर ममता बनर्जी के साथ "रंग दे तू मोहे गेरुआ" गाया था, अब WB की गर्वमेंट बॉडी HIDCO ने इकोपार्क में उनका शो कैंसिल कर दिया है.&rdquo; बता दें कि यह गाना शाहरुख खान-स्टारर &lsquo;दिलवाले&rsquo; का है और अरिजीत के सबसे पॉपुलर सॉन्ग्स में से एक है. यह उन गीतों में से एक था जिन्हें उन्होंने अपने फेमस बंगाली सॉन्गस के अलावा केआईएफएफ में परफॉर्म किया था.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Sr Bachchan was on dot when he spoke about shrinking space for civil liberties and freedom of expression at the Kolkata Film Festival.<br />Arijit Singh who sang &ldquo;Rang de tu mohe gerua&rdquo;, with Mamata Banerjee on the dais now finds his show at EcoPark cancelled by HIDCO, a WB Govt body.</p> &mdash; Amit Malviya (@amitmalviya) <a href="https://twitter.com/amitmalviya/status/1608097438606454792?ref_src=twsrc%5Etfw">December 28, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कॉन्सर्ट कैंसिल किए जाने का WB</strong><strong> मंत्री ने बताया ये कारण</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं न्यूज एंजेंसी एनएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि अरिजीत सिंह के प्रोग्राम की परमिशन इसलिए नहीं दी गई क्योंकि जी-20 कार्यक्रम भी उसी क्षेत्र में निर्धारित है. फिरहाद हाकिम ने कहा, "भारत का जी-20 की अध्यक्षता को मार्क करने वाला प्रोग्राम भी इको पार्क के ठीक सामने कन्वेंशन हॉल में होना है. (अरिजीत सिंह का म्यूजिक कॉन्सर्ट भी यहीं होना था). कई विदेशी मेहमानों के उस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है."</p> <p style="text-align: justify;">मंत्री ने आगे कहा, "अरिजीत सिंह के शो के लिए भारी भीड़ इकट्ठी होती और इसे संभालना मुश्किल होता. पुलिस को लगा कि इतना बड़ा आयोजन करने से लॉ एंड ऑर्डर की समस्या हो सकती है."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अरिजीत सिंह का कॉन्सर्ट 18 फरवरी को होना था</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि अरिजीत सिंह का कॉन्सर्ट 18 फरवरी को होने वाला था लेकिन अब सरकार ने कहा है कि शो को कहीं और शिफ्ट किया जाना चाहिए. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सलमान खान का एक शो भी उसी जगह पर 20 जनवरी को आयोजित किया जाना है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong>:-<a href="https://ift.tt/P5WHCgU चीन में दहशत फैला रहा कोरोना, कई सेलेब्स की हुई मौत, लिस्ट में Zhang Mu, रेन जून भी हैं शामिल</strong></a></p>

from bollywood https://ift.tt/wv3GlQf

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post