<p style="text-align: justify;"><strong>Pathaan Release:</strong> शाहरुख खान स्टारर पठान तमाम विवादों के बाद बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार भी मिल रहा है और बॉक्स ऑफिस पर इसका जादू भी चलता दिख रहा है. फिल्म की रिलीज से पहले कई हिंदु संगठनों ने इसके कुछ सीन्स को लेकर प्रदर्शन कर उसे हटाने की मांग की थी. हालांकि मेकर्स ने इस पर कोई भी प्रतिक्रिया दिए बिना फिल्म को सीधा सेंसर बोर्ड के पास भेज दिया था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>सेंसर बोर्ड ने किए कई बदलाव</strong></p> <p style="text-align: justify;">हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म को दस कट के बाद यूए सर्टिफिकेट दिया. इनमें मुख्य दीपिका पादुकोण के क्लोज-अप शॉट्स को हटाना और फिल्म के कुछ डायलॉग्स में किए गए बदलाव शामिल हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong> बेर्शम रंग में हुए ये बदलाव</strong></p> <p style="text-align: justify;">विवादास्पद गीत बेर्शम रंग में कम से कम तीन बदलाव किए गए हैं - "बट एक्सपोज, साइड-पोज और कुछ सेंसुअस स्टेप्स शामिल हैं." बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट ने सीबीएफसी द्वारा सुझाए गए दस कटों का विवरण साझा किया, जिन्हें पठान की थिएट्रीकल रिलीज के लिए अंतिम कट में शामिल किया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रमाण पत्र में यह उल्लेख नहीं है कि उनकी बिकिनी को हटाया गया है या नहीं, जिस पर विवाद था. हालांकि फिल्म रिलीज हो चुकी है और इसमें से गेरुआ बिकिनी को नहीं हटाया गया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>डायलॉग्स में भी हुआ बदलाव</strong></p> <p style="text-align: justify;">फिल्म में 'रॉ' शब्द को 'हमरे' से बदल दिया गया और 'लंगड़े लुल्ले' को हटाकर 'टूटे फूटे' कर दिया गया है. 'पीएमओ' शब्द को हटा दिया गया है और 'पीएम' शब्द को 13 अलग-अलग जगहों पर राष्ट्रपति या मंत्री के रूप में बदला गया है. श्रीमती भारतमाता शब्द को हमारी भारतमाता में बदल दिया गया है और 'अशोक चक्र' को वीर पुरस्कार में बदल दिया गया. केजीबी शब्द को एसबीयू से बदल दिया गया था. एक संवाद में, सॉच शब्द को पेय में बदल दिया गया था और रूस के संदर्भ को भी हटा दिया गया था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a href="https://ift.tt/UxNWqu0 Box Office Collection: 'पठान' की आंधी में उड़ी ये साउथ फिल्म, शाहरुख खान की फिल्म ने पहले ही दिन छोड़ा पीछे</a></strong></p>
from bollywood https://ift.tt/OSjMbhH
from bollywood https://ift.tt/OSjMbhH
Tags
Bollywood gupsub