<p><strong>Ideas of India 2023: </strong>दुनियाभार में अपनी फिल्मों के जरिए एक अलग मुकाम हासिल करने वाली फिल्ममेकर मीरा नायर शनिवार को एबीरी नेटवर्क के कार्यक्रम Ideas of India 2023 में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने फिल्म मेंकिंग की तमाम पहलुओं पर बातचीत की.</p> <p><strong>भारत में ही नहीं अमेरिका मेंमीरा नायर कैसे बनीं चर्चा का विषय?</strong></p> <p>इस सवाल पर मीरा नायर ने कहा, "मैंने एक स्टेज एक्टर के तौर अपनी शुरुआत की. थिएटर की वजह से मैं परफॉर्म कर पाई. ओडिशा में जात्रा परफॉर्म करने से मुझे आइडिया मिला और बादल सरकार के काम करने के लिए कोलकाता आई. फिर मुझे स्कॉलरशिप में मिली और मैं यूएस चली. मुझे वहां कई लोगों के आइडिया से सीख मिली. फिर मैंने डॉक्यूमेंट्री करनी शुरू की. उनके बाद मेरी पहली फिल्म सलाम बॉम्बे मुक्कमल हुई."</p> <p><strong>कैसे बन पाई सलाम बॉम्बे?</strong></p> <p>सलाम बॉम्बे को बनाने को लेकर मीरा नायर ने कहा, "सलामा बॉम्बे मेरे लिए जीने-मरने जैसा था. मेरे पास पैसे नहीं थे इस फिल्म को बनाने के लिए मैंने इस फिल्म को बनाने में स्ट्रीट चिल्ड्रेन की मदद की. मैंने बॉम्बे की सड़को पर शूटिंग की. यह मेरे लिए काफी मुश्किल था करना लेकिन यह पूरा हुआ. यह करना कठिन था लेकिन इसकी जर्नी खूबसूरत थी."</p> <p><strong>मीरा नायर के बारे में</strong></p> <p>भारतीय मूल की अमेरिकन फिल्ममेकर मीरा नायर की फिल्में दुनियाभर में अपनी विशिष्ट शैली के लिए जानी जाती हैं. फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाली मीरा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. बॉलीवुड में उन्होंने ‘सलाम बॉम्बे’, ‘मॉनसून वेडिंग’ जैसी फिल्मों का निर्माण किया है. यही नहीं हिंदी सिनेमा को इरफान खान जैसा बेहतरीन अभिनेता देने का श्रेय भी मीरा को ही जाता हैं. इरफान ने अपने फिल्मी सफ़र की शुरुआत मीरा नायर की फिल्म ‘सलाम बॉम्बे’ से की थी. </p>
from bollywood https://ift.tt/nSYCNvc
from bollywood https://ift.tt/nSYCNvc
Tags
Bollywood gupsub