<p style="text-align: justify;"><strong>KRK Vs Manoj Bajpayee Defamation Case:</strong> खुद को क्रिटिक्स कहने वाले कमाल आर खान हमेशा बॉलीवुड स्टार्स पर अपने आपत्तिजनक कमेंट्स की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. कई बार उनके ये कमेंट उन्हीं पर भारी भी पड़ते हैं. वहीं एक बाक फिर कमाल आर खान मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं और वे गिरफ्तार भी हो सकते हैं. उनके खिलाफ मध्य प्रदेश के इंदौर की जिला कोर्ट ने गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये है मामला</strong><br />दरअसल, बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक मनोज बाजपेयी पर भी कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने तंज कसा था. केआरके ने सोशल मीडिया पर मनोज बाजपेयी को ‘‘चरसी और गंजेड़ी’’ कहा था. मनोज बाजपेयी को ये कमेंट काफी आपत्तिजनक लगा और उन्होंने इंदौर थाने में केआरके के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करा दिया था. इस मामले में कोर्ट में मौजूद नहीं रहने पर इंदौर की जिला अदालत ने केआरके के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया. बाजपेयी के वकील परेश जोशी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>10 मई को होगी मामले की अगली सुनवाई</strong><br />बाजपेयी के वकील जोशी ने बताया कि उनके क्लाइंट की अर्जी पर दोनों पक्षों को सुनने के बाद एक प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट (जेएमएफसी) ने केआरके के खिलाफ गुरुवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया और अदालत में उनकी हाजिरी के लिए 10 मई की तारीख तय की है. बता दे कि कोर्ट में दायर की अर्जी में बाजपेयी की ओर से कहा गया कि केआरके को इंदौर की जिला अदालत में लंबित मानहानि मामले की पूरी जानकारी है, लेकिन वह मामले की सुनवाई में कथित तौर पर देरी कराने के लिए न्यायालय के सामने जान-बूझकर हाजिर नहीं हो रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>केआरके की ओर से जेएमएफसी से की गई है ये अपील</strong><br />वहीं केआरके की ओर से जेएमएफसी से अपील की गई है कि जिला अदालत में उनके खिलाफ कार्यवाही स्थगित की जाए क्योंकि उनकी ओर से मामले में शीर्ष न्यायालय में एक याचिका पेश की गई है जिसमें उन्हें स्थगन आदेश की राहत मिलने की पूरी उम्मीद है. केआरके की ओर से जेएमएफसी को यह भी बताया गया कि वह कैंसर से पीड़ित हैं. गौरतलब है कि बाजपेयी द्वारा केआरके के खिलाफ इंदौर की जिला अदालत में दर्ज कराया गया मानहानि का मामला रद्द कराने को दायर याचिका मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने 13 दिसंबर 2022 को खारिज कर दी थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सलमान खान ने भी किया था केआरके पर मानहानि का दावा</strong><br />बता दें कि इससे पहले सलमान खान ने भी केआरके के राधे को लेकर दिए गए निगेटिव रिव्यू पर आपत्ति जताई थी. इसके बाद सलमान ने उनके खिलाफ मानहानि का दावा किया था. केआरके ने जेल से लौटने के बाद खुद इस बात की जानकारी दी थी.</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें : <strong><a href="https://ift.tt/gCtXy7F Spoiler Alert: क्या पति को लेकर पोजेसिव हो गई है अनु? अनुज ने कही ऐसी बात टूट गई अनुपमा</a></strong></p>
from bollywood https://ift.tt/IPuStwT
from bollywood https://ift.tt/IPuStwT
Tags
Bollywood gupsub