Karan Johar पर फिर भड़कीं Kangana Ranaut बोलीं- 'अभी हिंदी सुधारी है आगे-आगे देखो होता क्या है'

<p style="text-align: justify;"><strong>Kangana Ranaut Targeted Karan Johar:</strong> बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जौहर की हाल ही में अनुष्का शर्मा का करियर खत्म करने के कबूलनामे की पुरानी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इसके लिए करण को काफी ट्रोल किया गया था. जिसके बाद करण ने भी झूठा आरोप लगाए जाने के बारे में एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की थी. वहीं अब कंगना रनौत ने करण जौहर की पोस्ट पर रिएक्शन दिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कंगना ने करण जौहर को कहा चाचा चौधरी</strong><br />अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कंगना ने पोस्ट शेयर कर करण जौहर पर निशाना साधा है. कंगना ने दावा किया कि पहले करण नेशनल टीवी पर उनका 'अपमान&rsquo; किया करते थे और &lsquo;धमकियां' देते थे. करण जौहर की पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, "एक वक्त था जब चाचा चौधरी एलीट नेपो माफिया वालों के साथ नेशनल टेलीविजन पे मुझे इंसल्ट और बुली करता था." कंगना ने आगे लिखा, "आज इनकी हिंदी देख के ख्याल आया, अभी तो सिर्फ तुम्हारी हिंदी सुधारी है आगे देखो होता है क्या.&rdquo;</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/cJw4QPX" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>करण जौहर ने इंस्टा पर की थी क्रिप्टिक पोस्ट</strong><br />बता दें कि हाल ही में करण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा था, "लागा लो इल्ज़ाम, हम झुकने वालों में से नहीं...झूठ का बन जाओ गुलाम...हम बोलने वालों में से नहीं...जितना नीचे दिखाओगे...जितने आरोप लगाओगे...हम गिरने वालों में से नहीं...हमारा करम हमारी विजय है... आप उठा लो तलवार... हम मरने वालों में से नहीं...'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कंगना ने प्रियंका के देश छोड़ने की वजह करण को बताया था</strong><br />बता दें कि कंगना ने कई बार करणजौहर पर नेपोटिज्म को बढ़ाना देने को लेकर निशाना साधा है. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा के बॉलीवुड में कॉर्नर किए जाने के खुलासे के बाद भी कंगना ने करण जौहर पर आरोप लगाए थे. कंगना ने दावा किया था कि करण की वजह से ही प्रियंका को देश छोड़ना पड़ा था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-</strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/akshay-kumar-trolled-for-dancing-shirtless-with-mouni-roy-and-sonam-bajwa-video-viral-2379506"><strong>'अंकल थोड़ी तो मर्यादा रखो'...मौनी रॉय-सोनम बाजवा के साथ शर्टलेस होकर डांस करने पर ट्रोल हुए Akshay Kumar</strong></a></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>

from bollywood https://ift.tt/lp60VCX

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post