'डार्लिंग्स' फेम Shefali Shah के साथ भरे बाजार में हुई थी बदतमीजी, एक्ट्रेस का सालों बाद अब छलका दर्द

<p style="text-align: justify;"><strong>Shefali Shah On Being Touch Inappropriately:</strong> शेफाली शाह ओटीटी स्पेस में सबसे भरोसेमंद चेहरों में से एक हैं. एक्ट्रेस हर किरदार में आसानी से फिट हो जाती हैं और उनके वर्सेटाइल टैलेंट की खूब सराहना भी होती है. हाल ही मे &nbsp;&lsquo;दिल्ली क्राइम&rsquo; एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि भीड़ वाली जगह पर उनसे बदतमीजी की गई थी. &nbsp;दरअसल शेफाली हाल ही में एक पोडकास्ट का हिस्सा बनी थीं. इसी दौरान उन्होंने अपने साथ बीच बाजार में हुई छेड़छाड़ का किस्सा शेयर किया था</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शेफाली शाह के साथ भरे बाजार में हुई थी बदतमीजी</strong><br />एएनआई पोडकास्ट के दौरान शेफाली ने मीरा नायर की &lsquo;मॉनसून वेडिंग&rsquo; के बारे में बात की. इस फिल्म में उन्होंने एक ऐसी महिला का रोल प्ले किया था जिसका बचपन में यौन शोषण हुआ था. इसी दौरान शेफाली शाह ने खुलासा किया, &ldquo;जैसा मैंने पहले कहा, हर कोई इससे गुजर चुका है. मुझे याद है कि भीड़ भरे बाजार में घूमना और गलत तरीके से छुआ जाना और इसके बारे में बकवास महसूस करना. और, कभी कुछ नहीं कहा क्योंकि मैं यह नहीं कहूंगी कि यह ग्लिटी थी लेकिन यह सिर्फ ... शर्मनाक है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दोषी महसूस करते हैं और शर्मनाक लगता है</strong><br />वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या कभी आपको ऐसा महससू हुआ कि आपने उसे इनवाइट करने के लिए कुछ किया था. तो इस सवाल पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, "हां, मैं आपसे सहमत हूं. बहुत से लोग सोचते हैं, क्या मैंने कुछ किया? आप दोषी महसूस करते हैं, शर्मनाक और आप 'भूल जाओ' महसूस करते हैं. इसे कालीन की तरह की चीज के नीचे फेंक दो. ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि मैंने इस बारे में इतना सोचा है कि यह बोलने के लिए एक जरूरी बातचीत है. यह कुछ ऐसा था जो सीधे मेरे और पूरी फिल्म के अंदर समा गया था."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शेफाली शाह वर्क फ्रंट</strong><br />शेफाली शाह को हाल ही में &lsquo;दिल्ली क्राइम&rsquo;, &lsquo;डॉक्टर जी&rsquo; और &lsquo;डार्लिंग्स&rsquo; में दमदार अदाकारी दिखाते देखा गया था. आलिया भट्ट की &lsquo;डार्लिंग्स&rsquo; में उन्होंने एक घरेलू हिंसा पीड़िता की मां का रोल प्ले किया था. शेफाली ने 1998 में रामगोपाल वर्मी की फिल्म सत्या से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में शेफाली की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी और उन्होंने क्रिटिक्स की ओर से फिल्म फेयर के बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला था. इनके अलावा शेफाली ने &lsquo;गांधी माय फादर&rsquo;, &lsquo;दिल धड़कने दो&rsquo;, &lsquo;ब्रदर्स&rsquo;, &lsquo;द जंगल बुक&rsquo; और &lsquo;कमांडो&rsquo; जैसी शानदार फिल्मों में भी काम किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-</strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/priyanka-chopra-twining-with-daughter-malti-marie-on-easter-shared-celebration-pictures-2379437"><strong>ईस्टर पर Priyanka Chopra ने बेटी मालती के साथ की ट्वीनिंग, एक्ट्रेस ने शेयर की सेलिब्रेशन की तस्वीरें</strong></a></p>

from bollywood https://ift.tt/SQiO24F

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post