<p style="text-align: justify;"><strong>The Kerala Story Producers Donate Rupees:</strong> इंडिया (India) में हिट होने के बाद 'द केरला स्टोरी' को ब्रिटेन (Britain) में रिलीज किया गया है. ये मूवी ब्रिटेन में भी हिट हुई है. फिल्म की सफलता का जश्न मनाने के लिए मेकर्स ने हाल ही में मीडिया को मुखातिब किया. फिल्म के प्रोड्यूसर्स के मुताबिक, 'द केरला स्टोरी (The Kerala Story)' आज इंडिया में 190 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर सकती है. इस मूवी (Movie) को कुछ पॉलिटिकल पार्टीज (Political Parties) और ग्रुप्स के विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है, जिन्होंने दावा किया है कि फिल्म फैक्ट्स पर बेस नहीं हैं, और इस मूवी के जरिए एक खास समुदाय (Community) के खिलाफ नफरत फैलाई जा रही है.</p> <p style="text-align: justify;">'द केरल स्टोरी' की रिलीज को पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य बैन किया था जबकि तमिलनाडु ने भी इसे सिनेमाघरों से वापस ले लिया है. हालांकि बीते दिन सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म पर लगा बैन हटा दिया है. फिलहाल ये फिल्म <a title="साल 2023" href="https://ift.tt/vswYoW1" data-type="interlinkingkeywords">साल 2023</a> की दूसरे सबसे बड़ी हिट फिल्म बन चुकी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>विपुल शाह की प्रेस कान्फ्रेंस<br /></strong>'द केरल स्टोरी' के प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में दावा किया कि वो सच को सामने लाने के लिए सर्वोपरि हैं. विपुल शाह ने कहा कि, 'लोग ये दावा करने की कोशिश कर रहे हैं कि फिल्म नकली है और प्रोड्यूसर झूठ बोल रहे हैं. फिल्म सिर्फ तीन लड़कियों की कहानी से बड़ी है.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मेकर्स ने डोनेट किए इतने रुपए<br /></strong>विपुल शाह ने इस मौके पर अर्श विद्या समाज आश्रम को 51 लाख रुपये के डोनेशन का एलान किया है, जो कि धर्म परिवर्तन से बचे लोगों की देखभाल करता है. प्रोड्यूसर्स ने फिल्म के कलाकारों के साथ मीडिया से बातचीत करने के लिए आश्रम की 26 लड़कियों को भी इन्वाइट किया था. बता दें कि 'द केरला स्टोरी (The Kerala Story)' राज्य की लड़कियो के एक ग्रुप की स्टोरी है, जो धर्म बदलकर आंतकवादी संगठन आईएसआईएस को ज्वाइन कर लेती हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="The Kerala Story की 'निमा' यानी योगिता बिहानी टीवी से लेकर मूवीज तक में आजमा चुकी थी किस्मत" href="https://ift.tt/pXINRWB" target="_blank" rel="noopener">The Kerala Story की 'निमा' यानी योगिता बिहानी टीवी से लेकर मूवीज तक में आजमा चुकी थी किस्मत</a></strong></p>
from bollywood https://ift.tt/nVsFkKu
from bollywood https://ift.tt/nVsFkKu
Tags
Bollywood gupsub